बीकानेर। बीकानेर में बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिले के देशनोक में एक तेज रफ्तार ट्रक कार पर पलट गया है। इस भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 4 सगे भाई है। सभी शादी समारोह में शामिल होकर नोखा लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही देशनोक थाने के एएसआई हनुमंत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद करीब आधे घंटे तक घायल ट्रक के नीचे ही दबे रहे।
हादसे की सूचना मिलते ही आईजी ओमप्रकाश और एसपी कावेंद्र सिंह सागर मौके पर पहुंचे। एसडीएम कविता गोदारा ने राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया। शवों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालकर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भेजा गया है। हेड कांस्टेबल सुनील यादव ने बताया कि कार बीकानेर से नोखा जा रही थी, जबकि ट्रोला नोखा से बीकानेर की ओर आ रहा था। ओवरटेक के दौरान ट्राला असंतुलित होकर कार पर पलट गया। ट्राला पलटने से कार में सवार लोगों को बचने का कोई मौका नहीं मिला।
कार पिचकी, रेस्क्यू में हुई देरी
जानकारी के अनुसार करणी मंदिर के पास रेलवे क्रासिंग पर बने पुल पर ये एक्सीडेंट हुआ। एक ट्रक नोखा से बीकानेर की ओर आ रहा था। तभी ये असंतुलित होकर नोखा की ओर जा रही कार पर पलट गया। कार पूरी तरह से सड़क पर पिचक गई। जेसीबी की मदद से ट्रक को उठाकर सभी को बाहर निकाला गया। इनमें से 4 घायलों को देशनोक सीएचसी में और 2 को बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में ले जाया गया था। जहां डॉक्टर्स ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया है।
शादी समारोह में शामिल होने आए थे
कार सवार देशनोक में एक समारोह में शामिल होने आए थे। एक्सीडेंट में नोखा के रहने वाले अशोक (45) पुत्र जगन्नाथ नाई, मूलचंद्र (45), पप्पूराम (55) पुत्र गंगाराम नाई व श्याम सुंदर (60) व द्वारका प्रसाद (45) पुत्र चेतनराम, करणीराम (50) पुत्र मोहनराम शामिल है। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। मूलचंद व पप्पूराम सगे भाई थे। वहीं, श्याम सुंदर व द्वारका प्रसाद भी सगे भाई थे। एक्सीडेंट के कारण ओवरब्रिज पर देर रात तक जाम लगा रहा।