21.1 C
Bhopal

मप्र विस का 5 दिनी सत्र 1 दिसंबर से, कम बैठकों पर विपक्ष ने जताई आपत्ति

प्रमुख खबरे

मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू होकर 5 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें चार बैठकें होंगी। विपक्ष ने कम बैठकों पर आपत्ति जताई है।

विधानसभा सचिवालय से जारी सूचना के अनुसार सोलहवीं विधानसभा का सातवां सत्र सोमवार, दिनांक 1 दिसम्बर, 2025 से आरंभ होकर शुक्रवार 5 दिसम्बर तक चलेगा।

इस संबधं में राज्यपाल द्वारा अनुमोदित की गई अधिसूचना विधानसभा सचिवालय द्वारा आज जारी कर दी गई है ।

विधान सभा के प्रमुख सचिव अरविंद शर्मा के अनुसार इस 5 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 4 बैठकें होंगी, जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय कार्य संपादित किए जायेंगे।

इस हेतु विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 4 नवम्बर, 2025 तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 20 नवम्बर, 2025 तक प्राप्त की जावेंगी। जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण, नियम 267 – क के अधीन सूचनाएं विधानसभा में 25 नवम्बर, 2025 से कार्यालय में पूर्वान्ह 11:00 बजे अपराह्न 4:00 तक प्राप्त की जावेंगी।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का यह सातवां सत्र होगा।

कम बैठकों पर विपक्ष की आपत्ति

वहीं, विपक्ष ने चार बैठकें तय किए जाने पर आपत्ति जताई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार जानबूझकर छोटा सत्र बुला रही है ताकि विपक्ष को सवाल उठाने का अवसर न मिले।

उन्होंने आरोप लगाया कि “सरकार सदन में चर्चा से बचना चाहती है, इसलिए बहस के दिन घटा दिए गए हैं।

सिंघार ने यह भी कहा कि किसानों की समस्याएं, बेरोजगारी, जातीय संघर्ष और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दे लगातार सामने आ रहे हैं, जिन्हें विपक्ष सत्र में जोरदार ढंग से उठाएगा।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार विधानसभा की कार्यवाही के लाइव टेलीकास्ट से परहेज कर रही है, ताकि जनता तक सच्चाई न पहुंचे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे