20.1 C
Bhopal

मादक पदार्थ तस्करों से रिश्वत लेने के आरोप में 4 पुलिकर्मी निलंबित

प्रमुख खबरे

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में पकड़े गए मादक पदार्थ तस्करों से रिश्वत लेने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों से अफीम जब्त की गई थी।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा ने बताया कि शामगढ़ पुलिस थाना प्रभारी धर्मेश शिवलहरे, सहायक उपनिरीक्षक अविनाश सोनी, प्रधान आरक्षक दिलीप बघेल और आरक्षक मनीष पंवार को शुक्रवार को निलंबित किया गया।

उन्होंने बताया कि निलंबित पुलिसकर्मियों को मंदसौर पुलिस लाइन में संबद्ध किया गया है और इस मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) हेमलता कुरील को सौंपी गई है।

अधिकारी ने बताया कि एक महीने के भीतर अफीम जब्ती के मामलों में रुपये के लेन-देन की शिकायतें प्राप्त होने के बाद प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए थे।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शामगढ़ पुलिस ने एक कार से और दूसरी बार आंकली गांव से अफीम जब्त की थी। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने एक बिचौलिए के माध्यम से तस्करों से रिश्वत ली और दोनों मामलों में उन्हें छोड़ दिया, जबकि कार से जब्ती के मामले में केवल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे