इंदौर के नंदलालपुरा इलाके में 24 किन्नरों ने एक साथ जहर पी लिया। सभी को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। दो गुटों में आपसी विवाद के कारण ऐसा करना बताया जा रहा है।
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में बुधवार शाम लगभग 24 किन्नरों के कोई पदार्थ पीने की सूचना मिली। प्रारंभिक जांच में फिनायल पीने की बात सामने आई है।
जहरीला पदार्थ किस कारण से पीया गया, इस संबंध में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीएमएचओ को सभी प्रभावितों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं।
पंढरीनाथ थाना पुलिस के मुताबिक, शिकायत करने वाली किन्नर ने बताया कि 24 मई को उसके डेरे के गुरु के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद 12 जून को आरोपी पंकज जैन अपने साथी अक्षय के साथ उसके डेरे पर पहुंचा। आरोप है कि दोनों ने पहले धमकाया, फिर पंकज ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर एनकाउंटर कराने और समाज में बदनाम करने की धमकी दी गई।
पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद उसने अपने गुरु को पूरी बात बताई और मंगलवार को थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, किन्नर समाज में बीते कुछ महीनों से गादी और संपत्ति को लेकर दो गुटों पायल गुरु और सीमा गुरु के बीच तनातनी चल रही है। दोनों पक्षों के बीच कई बार झगड़े हो चुके हैं। इस विवाद को लेकर पूर्व में सीपी संतोष सिंह ने एक विशेष जांच दल (SIT) भी बनाई थी, लेकिन करीब तीन महीने गुजर जाने के बाद भी जांच आगे नहीं बढ़ी। सूत्रों के मुताबिक, डीसीपी ऋषिकेश मीणा के ट्रांसफर के बाद टीम निष्क्रिय हो गई थी।
बुधवार शाम नंदलालपुरा क्षेत्र में करीब 24 किन्नरों ने फिनायल या कोई अन्य जहरीला पदार्थ पी लिया। देखते ही देखते मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस और एम्बुलेंस टीमों ने तत्काल सभी को एमवाय अस्पताल पहुंचाया। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि सभी प्रभावितों का इलाज जारी है। संयोगितागंज एसीपी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस का कहना है कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किन्नरों ने जहर क्यों पीया।
किन्नरों द्वारा सामूहिक रूप से जानलेवा कदम उठाने के पीछे शुरूआती तौर पर जो कहानी निकलकर सामने आई है, उसमें इनके दो गुटों में वर्चस्व को लेकर विवाद बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार गुरु की गादी और एरिया वर्चस्व को लेकर पायल और सीमा गुरु के ग्रुप के बीच यह विवाद चल रहा है। इस मामले में पूर्व से ही पुलिस की एसआईटी टीम जांच कर रही है।