24.2 C
Bhopal

धनकुबेर पूर्व RTO आरक्षक के ठिकानों से 23 करोड़ जब्त, ED ने किया एक और बड़ा खुलासा

प्रमुख खबरे

भोपाल। मप्र के धनकुबेर पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा के काले कारनामों से पर्दा उठता जा रहा है। जांच एजेंसियां एक-एक कर सौरभ शर्मा की काली करतूतों को उजागर कर रही हैं। इसी कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक और बड़ा खुलासा किया है। दरअसल ईडी ने छापेमारी के दौरान धनकुबेर सौरभ के ठिकानों से 23 करोड़ की नगदी जब्त की है। यह जानकारी खुद जांच एजेंसी ने ही दी है।

मंगलवार की देर शाम ईडी ने सोशल मीडिया पर बताया कि ईडी, भोपाल ने सौरभ शर्मा और अन्य के मामले में मध्य प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जिलों में स्थित विभिन्न परिसरों में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 27.12.2024 को तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर 6 करोड़ रुपये से अधिक की सावधि जमा के रूप में चल संपत्ति, सौरभ शर्मा के परिवार के सदस्यों और कंपनियों के नाम पर 4 करोड़ रुपये से अधिक का बैंक बैलेंस और 50 लाख रुपये से अधिक की अचल संपत्ति/संपत्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए. 23 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी बरामद कर जब्त कर ली गई।

ईडी को 50 लाख की अचल संपत्ति के मिले दस्तावेज
बयान में बताया गया है कि भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर पीएमएलए एक्ट के तहत सर्च की गई। इस कार्रवाई में कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। वहीं, सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर करोड़ रुपए से अधिक की एफडी के रूप में चल संपत्ति, सौरभ शर्मा के परिवार के सदस्यों और कंपनियों के नाम पर बैंक खातों में चार करोड़ रुपए का बैंक बैंलेस और 50 लाख रुपए की अंचल संपत्ति के दस्तावेज मिले। इसके अलावा 23 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी बरामद कर जब्त कर ली गई।

सौरभ शर्मा का अब तक पता नहीं लगा सकी लोकायुकत
बता दें कि मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस की ओर से बीते दिनों की गई छापेमारी में सौरभ शर्मा के ठिकानों से 234 किलो चांदी और करोड़ों रुपए कैश मिले थे। इसके बाद सौरभ के सहयोगी की कार से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को 54 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नकद मिले थे। फिलहाल सौरभ शर्मा फरार है। सौरभ शर्मा का अब तक लोकायुक्त पता नहीं लगा सकी है। सौरभ शर्मा दुबई में है या भारत में इसको लेकर एजेंसी के अधिकारी ही कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

लोकायुक्त ने जब्त की थी 7.98 करोड़ की संपत्ति
इस बीच सौरभ शर्मा के यहां लगातार अलग-अलग एजेंसियों की तलाशी में काली कमाई निकल रही है। जानकारी के अनुसार सौरभ शर्मा के करीबियों की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने उसके ठिकानों पर 19 और 20 दिसंबर को सर्च की थी। इस दौरान सौरभ के भोपाल स्थित घर और कार्यालय से 7.98 करोड़ रुपए की चल संपत्ति बरामद की गई थी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे