29.1 C
Bhopal

हिमाचल के बिलासपुर में लैंडस्लाईड की चपेट में आई बस, 15 की मौत

प्रमुख खबरे

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भारी लैंडस्लाइड हुआ है. तहसील झंडुत्ता के बल्लू घाट के पास यात्रियों से भरी एक बस एक लैंडस्लाइड के चपेट में आ गई. बस पत्थर और मलबे में दब गई.

इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है, जबकि 3 लोगों के सुरक्षित निकाल लिया गया है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, झंडूता विधानसभा क्षेत्र बल्लू ब्रिज के पास से मंगलवार देर शाम एक यात्रियों से बस गुजर रही थी. इस दौरान अचानक पहाड़ी दरक गई और बस के ऊपर पत्थरों का मलबा गिर पड़ा. बस में बैठे 30 यात्रियों में चीख-पुकार मच गई.

आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स बचाव दल के साथ पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई.

स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल JCB से बस के ऊपर से मलबा हटाने का काम कर रहा है. घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

हादसे में अब तक 15 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुमारवीं और झंडूता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मओं को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बालूघाट (भल्लू पुल) के पास हुए भीषण भूस्खलन की खबर ने मन को भीतर तक झकझोर दिया है.

सीएम सुक्खू ने कहा कि इस भारी भूस्खलन में एक प्राइवेट बस के चपेट में आने से 10 लोगों के निधन का दु:खद समाचार मिला है और कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है.

रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है. अधिकारियों को पूरी मशीनरी लगाने के निर्देश दिए गए हैं. मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी ले रहा हूं.

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे