24.2 C
Bhopal

मप्र के 26 जिलों में मानसून की दस्तक: राजधानी में झमाझम बारिश, इन जिलों में गिरा तेज पानी

प्रमुख खबरे

भोपाल। भीषण गर्मी के बीच मध्यप्रदेश वासियों के लिए अच्छी खबर आ गई है। दरअसल रविवार को राजधानी भोपाल समेत 26 जिलों में मानसून ने दस्तक दे दी है। इतना ही नहीं, रात करीब 8 बजे भोपाल में जोरदार बारिश भी हुई। इसके अलावा बालाघाट, सिवनी और सीहोर में भी तेज बारिश हुई। सिवनी जिले के छपारा में बारिश के कारण कच्चा मकान धराशायी हो गया। इसमें एक महिला की दबकर मौत हो गई।

मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मानसून मध्य प्रदेश के अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, देवास, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी और सिंगरौली जिलों में प्रवेश कर चुका है। इधर रविवार को सुबह भोपाल में बूंदाबांदी हुई। बालाघाट और सीहोर में दोपहर के बाद तेज बारिश हुई। कई जिलों में बादल छाए रहे तो कई जिलों में मौसम साफ रहा।

वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सकुर्लेशन और ट्रफ लाइन एक्टिव
मौसम विभाग भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश के 3 सिस्टम- वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सकुर्लेशन और ट्रफ लाइन एक्टिव हैं। इस वजह से कहीं तेज बारिश हो रही है तो कहीं गरज-चमक और तेज आंधी चल रही है। तीन-चार दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा। बता दें कि प्रदेश में 21 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। तब पहले ही दिन 6 जिलों पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर में पहुंच गया था।

कहां कितनी बारिश
रविवार सुबह 8:30 से शाम के 5:30 तक सतना जिले में सर्वाधिक 28 मिली मीटर बारिश हुई। शिवपुरी में 20, छिंदवाड़ा में 1, मंडला में 1, नौगांव में 4 सिवनी में 0.4 और टीकमगढ़ में 2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। पिछले 24 घंटे की स्थिति के दौरान बारिश के आंकड़ों को देखें तो पाटन में 54 हरदा में 53.5 नेपानगर में 48.02 बरघाट में 47.2 गुड़गांव में 46 केवलारी में 42.4 चांद में 42.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। इसके अलावा दो दर्जन से अधिक इलाकों में भी काफी बारिश हुई है।

यहां भारी बारिश की अलर्ट जारी
सोमवार को मौसम विभाग ने कई जिलों में अधिकांश जिलों में बारिश का अनुमान जताया है, जबकि कई जिलों में आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा जिला में भारी बारिश को लेकर आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां वज्रपात के साथ 65.5 से 115.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।

यहां भी हो सकती है बारिश
विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, झाबुआ, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, मैहर, भोपाल, खंडवा, धार, इंदौर, रतलाम, देवास, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, भिंड, मुरैना, श्योपुर कला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में भी बारिश होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे