25.5 C
Bhopal

अगर आगे बढ़ना है तो हमें देशी को अपनाना होगा : शिवराज

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। अमेरिका द्वारा भारत थोपे गए 50 टैरिफ के बाद केन्द्र सरकार स्वदेशी सामान खरीदने के लिए देश की जनता को प्रोत्साहित कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर तमाम केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्वदेशी अपनाओ पर जोर दे रहे हैं। इसी क्रम में मप्र के पूर्व सीएम और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने भी स्वदेशी अपनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कि अगर हमें आगे बढ़ना है, तो हमें स्वदेशी को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाना, भारत को अपनाना है।

केंद्रीय मंत्री शिवराज ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्सश् पर लिखा, स्वदेशी ही भारत की असली शक्ति है। अगर हमें आगे बढ़ना है, तो हमें स्वदेशी को अपनाना होगा। स्वदेशी सिर्फ वस्त्र या वस्तु नहीं, यह आत्मनिर्भरता का मंत्र है। यह हमारे किसानों की मेहनत का सम्मान है, हमारे कारीगरों के हुनर की पहचान है और हमारे उद्योग व युवाओं की ताकत है। उन्होंने आगे लिखा, ष्स्वदेशी यानी अपनी माटी की खुशबू है। स्वदेशी यानी वह समान, जिसे बनाने में हमारे देशवासियों का पसीना बहा है। जब हम स्वदेशी अपनाते हैं, तो हम सिर्फ एक वस्तु नहीं चुनते, बल्कि भारत के भविष्य को चुनते हैं।

स्वदेशी से ही गांव मजबूत होंगे
शिवराज ने अपनी पोस्ट में लिखा है, स्वदेशी से ही गांव मजबूत होंगे, किसान संपन्न होंगे, उद्योग बढ़ेंगे और भारत आत्मनिर्भर बनेगा। इससे पहले, शिवराज सिंह चैहान ने आईआईएसईआर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने अपील की है और हमें उस अपील पर ध्यान देना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा है कि हम अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करें।

स्वदेशी उत्पादों का ही करें उपयोग
उन्होंने अनुरोध करते हुए आगे कहा, आप सबसे अपील है कि अपने दैनिक जीवन में काम आने वाली चीजों में स्वदेश में बने उत्पादों का ही उपयोग करें। यह हमारे देश के लोगों को रोजगार देगा और हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएगा। गौरतलब है कि 15 अगस्त को 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया था। फिलहाल उनकी पहल पर स्वदेशी अपनाने की मुहिम ने जोर पकड़ लिया है। सरकार और सत्ताधारी पार्टी की तरफ से इसी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश हो रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे