25.1 C
Bhopal

यूएस राष्ट्रपति चुनाव: भारत में परिवार के साथ बिताए पलों को याद कर भावुक हुई कमला, एक्स पर फोटो शेयर कर लिखी यह बात

प्रमुख खबरे

वाशिंगटन। अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति का चुनाव होना है। चुनाव की तारीख जैसे -जैसे नजदीक आती जा रही है। वैसे ही भारतवंशी डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप मतदाताओं को लुभाने के तमाम प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय मूल की कमला हैरिस ने भारतीय मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की है। उन्होंने रविवार को भारत में अपने दादा-दादी और नाना-नानी के साथ बिताए पलों को यादव कर एक भावुक पोस्ट लिखी है। साथ में परिवार के साथ बचपन की फोटो भी शेयर की है। उन्होंने लिखा कि सार्वजनिक सेवा और बेहतर भविष्य के लिए लड़ाई के प्रति उनकी प्रतिबद्धता आज भी उनमें जीवित है। इस मौके पर हैरिस ने उन सभी दादा-दादी को शुभकामनाएं दीं जो अगली पीढ़ी को आकार देने और प्रेरित करने में मदद करते हैं।

कमला ने आगे लिखा- ‘जब मैं छोटी बच्ची थी तो भारत में अपने नाना- नानी से मिलने जाती थी। तब मेरे नाना जी मुझे सुबह की सैर पर ले जाते थे। इस दौरान वे समानता के लिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के महत्व पर चर्चा करते थे। वह एक रिटायर्ड सिविल सरवेंट थे जो भारत की आजादी के आंदोलन का हिस्सा रहे थे। हैरिस ने जन्म नियंत्रण को लेकर अपनी दादी की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, ‘मेरी दादी ने जन्म नियंत्रण के बारे में महिलाओं से बात करने के लिए पूरे भारत की यात्रा की।’ उन्होंने कहा कि उनके दादा-दादी की ‘सार्वजनिक सेवा और बेहतर भविष्य के लिए लड़ाई के प्रति प्रतिबद्धता’ आज भी उनमें जीवित है। हैरिस ने कहा, ‘सभी दादा-दादी को राष्ट्रीय दादा-दादी दिवस की शुभकामनाएं, जो अगली पीढ़ी को आकार देने और प्रेरित करने में मदद करते हैं।’

लाउड स्पीकर लेकर पूरे भारत में घूमी नानी’
उन्होंने आगे लिखा- मेरी नानी ने बर्थ कंट्रोल के बारे में महिलाओं से बात करने के लिए हाथ में लाउड स्पीकर लेकर पूरे भारत की यात्रा की थी। पब्लिक सर्विस और बेहतर भविष्य के लिए उनकी लड़ाई की प्रतिबद्धता आज भी मुझमें जीवित है। अगली पीढ़ी को आकार देने और प्रेरित करने में मदद करने वाले सभी दादा-दादी और नाना- नानी को राष्ट्रीय ग्रैंड पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं।’ पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैरिस ने ये पोस्ट रविवार को लिखा, जिसके बाद से ये वायरल हो गया।

कब और कहां होगी ट्रंप और हैरिस की बहस
डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस की बहस मंगलवार यानी 10 सितंबर को फिलाडेल्फिया स्थित नेशनल कॉन्सटिट्यूशन सेंटर में रात करीब 9 बजे आयोजित की जाएगी। अमेरिकी ब्रॉडकास्टर एबीसी इस बहस का आयोजन कर रहा है। इस बहस का लाइव प्रसारण किया जाएगा और बहस के दौरान कोई भी दर्शक मौजूद नहीं रहेंगे। बहस की मध्यस्थता न्यूज एंकर डेविड मुइर करेंगे। यह बहस 90 मिनट तक चलेगी और इस दौरान दो बार ब्रेक होगा।

तैयारी में जुटे दोनों नेता
फिलाडेल्फिया में होने वाली बहस की अहमियत दोनों नेता समझते हैं। यही वजह है कि उन्होंने इसकी तैयारी में पूरी ताकत झोंक दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कमला हैरिस पिछले पांच दिनों से डिबेट की तैयारियों के लिए पिट्सबर्ग के एक होटल में ठहरी हुई हैं। ट्रंप भी प्रतिनिधि सभा के सदस्य मैट गेट्ज के साथ डिबेट की तैयारी कर रहे हैं। साल 2019 के राष्ट्रपति चुनाव में एक बहस के दौरान कमला हैरिस पर भारी पड़ीं तुलसी गबार्ड भी ट्रंप की तैयारियों में मदद कर रही हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे