भोपाल। मध्य प्रदेश में आए दिन गैंगरेप, दुष्कर्म और यौन शोषण के मामले सामने आ रहे हैं। महिलाएं, युवतियां और स्कूलों में भी बच्चे और बच्चियां दरिंदगी का शिकार हो रही हैं। राजधानी भोपाल से लेकर हर जिले से ऐसी खबरें लगातार सामने आ रही हैं। इन मामलों को लेकर सियासत भी जारी है। इसी कड़ी में प्रदेश में महिला के साथ बढ़ते अत्याचार, बच्चियों के यौन शोषण और बेटियों की सुरक्षा को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने फिर मोहन सरकार को अपने निशाने पर लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर तंज कसते हुए यहां तक लिख दिया है कि सरकार से बेटियों की सुरक्षा की उम्मीद करना बेकार है।
पीपीसी चीफ ने एक्स पर लिखा कि रतलाम में 5 साल की बेटी के साथ हुई दर्दनाक घटना की खबर से मन बेहद विचलित है। प्रदेश में आए दिन हमारी बेटियों के साथ हो रही ऐसी घटनाएँ मुझे गहरे दु:ख और पीड़ा से भर देती हैं। मैं निशब्द हूं। अब बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार से उम्मीद करना बेकार है, क्योंकि भाजपा सरकार की प्राथमिकता कभी भी हमारी बेटियों की सुरक्षा नहीं रही। बेटियों को इंसाफ सिर्फ सोशल मीडिया पर सरकार से मदद मांगने से नहीं मिलेगा। अब कांग्रेस पार्टी बेटियों की रक्षा के लिए यह लड़ाई सड़क पर लड़ेगी।