12 C
Bhopal

कर्नाटक से दुखद खबर: IPS हर्षवर्धन सिंह की सड़क हादसे में गई जान, पहली ही ज्वाइनिंग के लिए जा रहे थे हासन, देवसर SDM के हैं बेटे

प्रमुख खबरे

सिंगरौली। कर्नाटक के हासन जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर भी पुलिस विभाग से जुड़ी हैं। दरअसल हासन में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में आईपीएस अफसर हर्षवर्धन सिंह की मौत हो गई है। हर्षवर्धन देवसर एसडीएम अखिलेश सिंह के बेटे हैं। यह दर्दनाक सड़क हादसा रविवार की देर शाम हुआ है। कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन सिंह अपनी पहली तैनाती पर कार्यभार संभालने के लिए पुलिस वाहन से हासन जा रहे थे।

इसी दौरान हासन से करीब 10 किलोमीटर दूर किट्टाने के पास उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। हर्षवर्धन ने हाल ही में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी (केपीए) में अपना 4 हफ्ते का प्रशिक्षण पूरा किया था। फिर वे हासन में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी पहली नियुक्ति लेने के लिए जा रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक कार का टायर अचानक फट गया था। इस वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई। आईपीएस अधिकारी के सिर में काफी गंभीर चोट आई थी, जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे में कार का ड्राइवर भी घायल हुआ है।

ड्राइवर भी घायल
हादसे के बाद आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। लोगों ने पुलिस अधिकारी को कार से निकाला। फिर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई। हादसे में घायल ड्राइवर का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्धन के सिर में गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई, जबकि चालक मंजेगौड़ा को मामूली चोटें आईं।

ट्रेनिंग के बाद थी यह पहली पोस्टिंग
पुलिस ने बताया कि आईपीएस अधिकारी ने हाल में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपना चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यात्रा के दौरान जिला सशस्त्र रिजर्व में तैनात सरकारी वाहन के टायर फटने के बाद कार पलटने से हादसा हुआ।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे