24.1 C
Bhopal

रामनिवास को राज्यपाल ने दिलाई कैबिनेट मंत्री पद की शपथ, भाजपा और सरकार पर ऐसे भड़के पीसीसी चीफ

प्रमुख खबरे

भोपाल। लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत को आज सोमवार को कैनिबेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने सुबह-सुबह 9 बजे रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाई। मोहन सरकार और भाजपा के इस कदम से कांग्रेस भड़क गई है। बता दें कि रामनिवास रावत 30 अप्रैल को भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन उन्होंने अब तक विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया था। हालांकि मंत्री पद की शपथ लेने के बाद आज उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया है। यहीं वजह है कि कांग्रेस भड़क गई है।

पीसीसी चीफ जीतू ने यहां तक आरोप लगा दिया है कि मप्र की भाजपा ने लोकतंत्र की परंपराओं की अनदेखी करते हुए कांग्रेस विधायक को सरकार में मंत्री बना दिया गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि रावत के अब भी कांग्रेस विधायक है है। पीसी चीफ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ”यह स्थापित परंपरा है कि सरकार और विपक्ष अलग होते हैं, लेकिन लोकतंत्र की हत्या व कुर्सी की सौदेबाजी के लिए कुख्यात बीजेपी ने कांग्रेस विधायक को ही मंत्री पद की शपथ दिला दी! यह लोकतंत्र और संविधान का प्रमाणिक अपमान है। जबकि, कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने के लिए भी विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष पर्याप्त आधार एवं प्रमाणिकता के साथ प्रतिवेदन दिया था। दुर्भाग्य से उन्होंने भी कर्तव्य-पालन नहीं किया।

राज्यपाल को परंपराओं का करना था पालन
जीतू पटवारी ने आगे लिखा कि महामहिम राज्यपाल को भी संविधान-लोकतंत्र की परंपराओं का पालन करना था। क्योंकि, वे दल नहीं, संविधान के आदेश पालन के लिए नियुक्त किए गए हैं। लेकिन, संविधान के शीर्ष पद से भी असहमति दर्ज नहीं की गई। मैं मध्यप्रदेश की जनता को फिर बताना चाहता हूं कि यह कर्ज, क्राईम, करप्शन की सरकार है। यह बार-बार खरीद-फरोख्त और दलबदल की राजनीति का अपराध कर रही है।” गौरतलब है कि श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा से 6 बार विधायक रहे रामनिवास रावत 30 अप्रैल को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस छोड़कर सत्तारूढ़ दल भाजपा में शामिल हो गए थे। हालांकि, रावत भाजपा में शामिल हो गए, लेकिन उन्होंने अभी तक राज्य विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया है।

सीएम मोहन ने रावत को दी बधाई
बता दें कि मध्य प्रदेश में सोमवार सुबह मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने राजभवन में एक संक्षिप्त समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में रामनिवास रावत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राम निवास रावत को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर नए दायित्व के लिए उन्हें बधाई दी है। सीएम ने कहा कि मंत्रिमंडल में नए सदस्य का आगमन हुआ है। रावत सार्वजनिक जीवन में लंबे समय से सक्रिय रहे सक्रिय हैं, वे चंबल अंचल के श्योपुर जैसे विकास की संभावना वाले जिले को प्रभावी प्रतिनिधित्व प्रदान कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री होने के नाते उनके अनुभव का लाभ पूरे मंत्रिमंडल और सभी प्रदेशवासियों को मिलेगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे