लंदन। लॉर्ड्स टेस्ट का आज पांचवा दिन है। भारत-इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा यह मुकाबला रोमांचक मोड़ में पहुंच गया है। लॉर्ड्स फतह करने के लिए टीम इंडिया को जहां 135 रनों की दरकार है। वहीं अंग्रेजों को सीरीज में बढत लेने के लिए भारतीय टीम के 6 विकेट चटकाने होंगे। बता दें कि मैच के चैथे दिन इंग्लैंड की टीम ने भारत को 193 का टारगेट दिया था। मैच समाप्ति तक भारत ने चार विकेट पर 58 रन बना लिया है। ऐसे में अब टीम इंडिया को लॉर्ड्स में तिरंगा फहराने के लिए 135 रन बनाने होंगे। टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने बल्लेबाजों पर भरोसा भी जताया है।
बता दें कि इंग्लैंड की दूसरी पारी में वाशिंगटन सुंदर ने 12.1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 22 रन देकर चार विकेट चटकाए। वाशिंगटन की शानदार गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 192 रनों पर रोक लिया। वाशिंगटन सुंदर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हम बहुत-सी चीजें वैसी ही चाहते हैं, जैसी उम्मीद करते हैं। हम पांचवें दिन सकारात्मक परिणाम देंगे। हमारे पास कुछ मजबूत बल्लेबाज हैं। यह एक रोमांचक मुकाबला है। लॉर्ड्स में टेस्ट जीतना अद्भुत होगा। मुझे लगता है कि हम काफी अच्छी स्थिति में हैं। उन्होंने आगे कहा, लॉर्ड्स में एक टीम के रूप में जीत, हमारे लिए बहुत खास होगी। यह अद्भुत होगी। मुझे यकीन है कि आप सभी के लिए भी ऐसा ही होगा। पांचवां दिन रोमांचक होने वाला है।
टीम इंडिया ने एजबेस्टर में 58 साल का खत्म किया था सूखा
वाशिंगटन सुंदर ने कहा, बेशक, यह मेरे लिए सबसे बेहतरीन दिनों में से एक था। इस मुकाबले से पहले मेरे पास कुछ शानदार योजनाएं थीं। मैं इन योजनाओं को पहली और दूसरी, दोनों पारियों में लागू करना चाहता था। इस ऑलराउंडर ने आगे कहा, खेल के अलग-अलग दौर में मुझे अलग-अलग भूमिकाएं सौंपी जाती हैं। मैं कहूंगा कि यहीं से टेस्ट क्रिकेट और भी रोमांचक हो जाता है। पहले दिन की तुलना में पांचवें दिन आपकी मानसिकता अलग होती है। टीम इंडिया पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है। अगर भारत लॉर्ड्स टेस्ट को अपने नाम कर लेता है, तो सीरीज में पहली बार उसके पास बढ़त होगी। भारत ने सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से गंवाया था, जिसके बाद उसने शानदार वापसी करते हुए एजबेस्टन मे 336 रन से जीत दर्ज की।