24.3 C
Bhopal

केंद्रीय कृषि मंत्री ने गिनाए जीएसटी के नए स्लैब के फायदे

प्रमुख खबरे

देशभर की तरह मध्यप्रदेश में भी जीएसटी के नए स्लैब आज से लागू हो गए हैं। अनेक उत्पादों पर जीएसटी स्लैब में खासी छूट मिली है।

आज से जरूरी सामानों पर सिर्फ दो स्लैब में 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगी। टेक्स सिस्टम को आसान बनाने और आम आदमी को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है। सरकार ने इस संबंध में कंपनियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं।

जीएसटी कटौती के अनुपात में उत्पादों की एमआरपी में कटौती कर दी गई है। कई कंपनियां और दुकानदार ऐसे सभी उत्पाद अब कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा रहे हैं।

उपभोक्ता वस्तुओं पर 15 प्रतिशत तक की कटौती का अनुमान जताया जा रहा है। जीएसटी रिफॉर्म को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान भी आया है। उन्होंने पूरा गणित बताते हुए कहा कि इससे किसानों को खासा लाभ होगा।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ICAR-CIAE, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां कृषि उपकरण और इनपुट किट वितरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान GST के नए स्लैब पर लोगों को बधाई दी। उन्होंने इसे खासतौर पर किसानों के लिए लाभकारी बताया।

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि GST रिफॉर्म से कृषि उपकरण बहुत सस्ते हो गए हैं। उन्होंने छोटे-बड़े ट्रैक्टर आदि पर किसानों को होनेवाले लाभ का पूरा लेखाजोखा सामने रखा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे