जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में माओवादियों का सफाया करने के लिए सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है। इसी क्रम में कोंडागांव व नारायणपुर सीमा से लगे किलम -बरगुम गांव में सोमवार की शाम हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो और नक्सलियों को ढेर कर दिया है। दोनों नक्सलियों पर की पहचान कर ली गई है। पूर्वी बस्तर डिवीजन के दो वांटेड नक्सली कमांडर डीवीसीएम हलदर और एसीएम रामे शामिल है। इन पर 13 लाख का इनाम था। घटनास्थल से हथियार व गोला बारूद भी बरामद किया गया।
बताया जा रहा है कि पुलिस जवानों को जंगलों में नक्सलियों के आने की सूचना के साथ ही बैठक लिए जाने की सूचना मिली। कोंडागांव डीआरजी, बस्तर फाइटर टीम नक्सलियों की खोज में निकली थी। सुरक्षा बलों ने 15 अप्रैल की शाम गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की थी। बताया जा रहा है कि दोनों नक्सलियों पर कुल 13 लाख का इनाम घोषित था, जिसमें हलदर पर 8 लाख और रामे पर 5 लाख का इनाम था। पुलिस ने अब तक दो नक्सली कैडरों के शव बरामद किए हैं। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाकर्मियों ने एके-47 राइफल समेत अन्य हथियार, गोला-बारूद और नक्सली सामग्री भी बरामद की है।
नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर की फायरिंग
आईजीपी बस्तर रेंज, सुंदरराज पी. ने जानकारी दी कि सुरक्षा बलों की सतर्कता और बहादुरी से इस बड़ी सफलता को अंजाम दिया गया है। इलाके में सर्च आॅपरेशन अब भी जारी है। कोंडागांव डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया। क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि की रिपोर्ट के बाद यह अभियान चलाया गया था। जैसे ही सुरक्षा बलों ने इलाके में एंट्री की, नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी थी। जवाबी कारवाई में सुरक्षा बलों ने दोनों नक्सली कमांडरों को मार गिराया।
सुरक्षा बलों ने शुरूकिया सर्च अभियान
सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च आॅपरेशन भी शुरू किया है, ताकि और नक्सली या हथियार मौजूद होने पर उन्हें पकड़ सकें। अभियान अभी भी जारी है और इसके खत्म होने के बाद सुरक्षा बलों की तरफ से कहा गया है कि आगे की जानकारी शेयर की जाएगी।