इंदौर। मध्यप्रदेश में मेट्रो प्रोजेक्ट से तुर्किए की कंपनियों का बायकाट किया जाएगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को अधिकारियों से दो टूक शब्दों में कह दिया है कि अगर इंदौर और भोपाल की मेट्रो परियोजना से तुर्किये की कोई कंपनी जुड़ी है तो उसका ठेका निरस्त कर दिया जाए।
विजयवर्गीय ने इंदौर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें शिकायत प्राप्त हुई थी कि इंदौर और भोपाल की मेट्रो परियोजना में यात्रियों के टिकट काटने की प्रणाली से जुड़ा ठेका तुर्किये की एक कम्पनी के पास है। हमने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर यह कंपनी तुर्किये की है, तो हमें ऐसी कम्पनी से काम नहीं कराना चाहिए। उन्होंने संबंधित कंपनी के नाम का उल्लेख किए बगैर कहा,यह एक संवेदनशील विषय है। अगर हमने अधिकारियों से कहा है कि यह कंपनी वाकई तुर्किये की है, तो उससे काम वापस लिया जाए और उसका ठेका निरस्त किया जाए।
विजयवर्गीय ने पाकिस्तान और तुर्किये का नाम लिए बगैर कहा कि भारत के खिलाफ षड़यंत्र रचने वाले मुल्क का साथ देने वाले देश को माफ नहीं किया जाना चाहिए। भारत के ‘आॅपरेशन ंिसदूर’ शुरू करने के बाद तुर्किये ने सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान को समर्थन दिया था। इस बात को लेकर भारतीय नागरिकों में तुर्किये के खिलाफ खासी नाराजगी है।