24.8 C
Bhopal

जासूसी केस में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की मुश्किलें बढ़ीं

प्रमुख खबरे

हरियाणा की एक स्थानीय अदालत ने हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की न्यायिक हिरासत की अवधि सोमवार को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी. ज्योति को मई में जासूसी के संदेह में गिरफ्तार किया गया था.

33 साल की ज्योति अदालत में डिजिटल माध्यम से पेश हुई जिसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) सुनील कुमार ने उसकी न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी. ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने बताया कि सुनवाई की अगली तारीख 25 अगस्त तय की गई है. उन्होंने बताया कि तीन महीने की जांच के बाद पुलिस ने 14 अगस्त को मामले में आरोपपत्र दाखिल किया.

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की मुश्किलें बढ़ीं

हरियाणा की एक स्थानीय अदालत ने हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की न्यायिक हिरासत की अवधि सोमवार को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी. ज्योति को मई में जासूसी के संदेह में 16 मई को गिरफ्तार किया गया था. हिसार की रहने वाली यूट्यूबर को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया और उस पर शासकीय गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया.

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे