23.1 C
Bhopal

मप्र में भीषण गर्मी का टार्चर शुरू: नर्मदापुरम समेत कई शहरों का पारा 40 डिग्री के पार, मार्च के आखिरी दिनों में सताएगी लू

प्रमुख खबरे

भोपाल। मध्यप्रदेश में मार्च में ही गर्मी का टार्चर दिखने लगा है। दिन के पारे में हर दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। यहीं नहीं बुधवार को सूबे के कई शहरों का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। वहीं कुछ शहरों का तापमान 39 डिग्री के पार रहा। वहीं गुरुवार को गर्मी ने सुबह से असर दिखाना शुरू कर दिया था इंदौर समेत कई शहरों में सुबह ही गर्म हवाएं चल रही है। मौसम विभाग की मानें तो मार्च के आखिरी दो दिनों में प्रदेश में लू का असर हो सकता है। विशेषकर मालवा-निमाड़ क्षेत्र, जिसमें इंदौर और उज्जैन संभाग के जिले जैसे रतलाम, उज्जैन, खरगोन, खंडवा, धार आदि शामिल हैं। हालांकि मौसम विभाग ने अगले दो दिन 28 और 29 मार्च के दौरान थोड़ी राहत मिलने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को नर्मदापुरम में 40.9 डिग्री, रतलाम में 40.2 डिग्री, तालुन (बड़वानी) में 40.2 डिग्री, नौगांव (छतरपुर), शिवपुरी, गुना-दमोह में अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं उज्जैन, ग्वालियर, खजुराहो, खरगोन, धार, टीकमगढ़, मंडला, सागर, सतना, सिवनी, शाजापुर, उमरिया और बैतूल में तापमान 39 डिग्री या इससे अधिक रहा। ग्वालियर में 39.9 डिग्री, उज्जैन में 39 डिग्री, भोपाल में 38.8 डिग्री, इंदौर में 38.2 डिग्री और जबलपुर में पारा 38 डिग्री दर्ज किया गया।

सामान्य से अधिक तापमान
पिछले दो दिनों से प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ चुका है। दिन में तेज धूप और गर्म हवाएं चल रही हैं, जिससे लोग ठंडी जगहों की तलाश में हैं। कई शहरों में पारा सामान्य से 1 डिग्री से लेकर 4.5 डिग्री तक अधिक हो गया है। बुधवार को नौगांव में दिन का तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 4.5 डिग्री ज्यादा रहा। इसके अलावा, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर सहित अन्य शहरों में भी पारा अधिक रहा है। रात के समय भी तापमान में वृद्धि हो रही है, कई शहरों में रात का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे