30.1 C
Bhopal

बंदीपोरा में एलईटी के टॉप आतंकी का सफाया: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में अल्ताफ लाली को किया ढेर, दो जवान भी घायल

प्रमुख खबरे

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप आतंकी अल्ताफ लाली को ढेर कर दिया है। वहीं इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं। दोनों ओर से गोली का सिलसिला अब भी जारी है। वहीं सेना के आतंकियों की तलाश में सर्च आॅपरेशन शुरू कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, बांदीपोरा में मुठभेड़ शुक्रवार सुबह से हो रही है। जिले के कुलनार बाजीपुरा इलाके में सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया था। छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी कर दी। मुठभेड़ में एक आतंकी का सफाया हो गया है। जबकि दो जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह चौथा एनकाउंटर है। इससे पहले गुरुवार को सुरक्षाबलों ने उधमपुर के डूडू बसंतगढ़ में कुछ आतंकियों को घेरा था। मुठभेड़ में सेना का एक हवलदार शहीद हो गया था। उधर, पाकिस्तान ने बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई। भारतीय सेना ने इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया। कोई हताहत नहीं हुआ।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे