27 C
Bhopal

टोक्योः पीएम मोदी से मिलकर गदगद हुए जापानी, बोले ‘भावनाओं को टूटी-फूटी हिंदी में व्यक्त करना मुश्किल’

प्रमुख खबरे

टोक्यो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों जापान के दौरे पर हैं। पीएम मोदी शुक्रवार सुबह टोक्यो पहुंचे। जहां प्रवासी भारतीयों और जापानी कलाकारों ने ग्रैंड वेलकम किया। ऐतिहासिक स्वागत से अभिभूत पीएम ने इसे अविस्मरणीय तो कुछ ने ख्वाब के सच होने जैसा बताया। पीएम मोदी के जापान दौरे पर प्रवासी भारतीयों ने उनके साथ बातचीत के बाद अपने विचार साझा किए।

हरियाणा की शिवांगी ने भावुक होकर कहा, मैं हरियाणा से हूं, 8 साल से जापान में हूं। पीएम मोदी को दूर से आते देखा तो लगा जैसे घर का कोई बड़ा-बुजुर्ग आ रहा हो। मैं भावुक हो गई, आंखों से आंसू बहने लगे। मेरे लिए यह गर्व की बात है। जापान में हम लोग सुरक्षित हैं, और यह संभव है क्योंकि पीएम मोदी हैं। दूसरी ओर प्रवासी भारतीयों में पीएम मोदी से मिलने की खुशी और गर्व की लहर स्पष्ट देखने को मिली।

पीएम से मिल भावुक हुआ भारत का शिवांग
विकास ने कहा, मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि यह पल हम सबके लिए कितना भावुक है। हमने उन्हें टीवी पर देखा है, उनके इंटरव्यू देखे हैं, लेकिन उन्हें आमने-सामने देखना एक बिल्कुल अलग आभा, एक अलग व्यक्तित्व है। शिवांश खंडेलवाल ने कहा कि मैं पहले भी पीएम मोदी से मिल चुका हूंय मुझे उनसे दोबारा मिलकर काफी अच्छा लगा है। यहां मोदी जी से मिलना हर भारतीय के लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मैं इसे बयां नहीं कर सकता। यह सचमुच गर्व का क्षण था।

राजस्थानी परिधान में जापानियों ने पीएम का किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष तबला वादक एक जापानी नागरिक ने कहा, मैं इसे ठीक से व्यक्त नहीं कर सकता, अपनी टूटी-फूटी हिंदी में भी नहीं। कहने को तो बहुत कुछ है, लेकिन मेरे लिए आज का दिन मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन रहा। एक अन्य जापानी कलाकार ने कहा, यह बहुत प्रभावशाली अनुभव था। मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि मोदी जी हमारे साथ तस्वीर खिंचवाएंगे, इसलिए मैं बहुत प्रभावित हुआ। इसके अलावा, राजस्थानी परिधान पहने जापानी समुदाय के लोगों ने पारंपरिक राजस्थानी लोकगीत गाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। उन्होंने गायत्री मंत्र और अन्य मंत्रों का उच्चारण करके भी उनका अभिवादन किया।

पीएम ने सोशल मीडिया में शेयर की फोटोज
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज पोस्ट कीं। उन्होंने लिखा, “टोक्यो में भारतीय समुदाय के स्नेह और गर्मजोशी से मैं बहुत प्रभावित हूं। जापानी समाज में सार्थक योगदान देते हुए हमारी सांस्कृतिक जड़ों को संरक्षित करने की उनकी प्रतिबद्धता सचमुच सराहनीय है। अब से कुछ ही घंटों में, मैं भारत-जापान व्यापार और निवेश संबंधों को और मजबूत बनाने पर केंद्रित व्यापारिक नेताओं के एक समूह के साथ बातचीत करूंगा।“

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे