मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एमपी बोर्ड साल 2026 की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है.
जारी शेड्यूल के मुताबिक, एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी 2026 से 3 मार्च 2026 तक चलेगी. वहीं एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी. दोनों ही परीक्षाओं का पेपर पहले दिन हिंदी से होगा.
एमपी बोर्ड परीक्षा सुबह 9 बजे से शरू होगी, इससे पहले स्टूडेंट्स को 8 बजे तक परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा. 15 मिनट पहले एग्जाम हॉल में एंट्री बंद कर दी जाएगी. एग्जाम शुरू होने से पहले 10 मिनट पहले आंसरशीट दिए जाएंगे.
11 फरवरी – हिंदी
13 फरवरी -उर्दू
14 फरवरी –NSQF, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
17 फरवरी -अंग्रेजी
19 फरवरी- संस्कृत
20 फरवरी -मराठी, पंजाबी, गुजराती, सिंधी
24 फरवरी -मैथ
27 फरवरी- विज्ञान
2 मार्च-सामाजिक विज्ञान
12वीं की परीक्षा की डेटशीट
7 फरवरी-हिंदी
9 फरवरी -उर्दू, मराठी
13 फरवरी- भौतिकी, अर्थशास्त्र, पोल्ट्री, मछली पालन आदि
14 फरवरी- बायोटेक्नोलॉजी, गायन, वादन, तबला-पखावज
16 फरवरी- संस्कृत
17 फरवरी- ड्राइंग एंड डिजाइन
18 फरवरी- रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन आदि
19 फरवरी- मनोविज्ञान
20 फरवरी- NSQF, शारीरिक शिक्षा
21 फरवरी- कृषि, होम साइंस, एकाउंटेंसी
23 फरवरी -जीवविज्ञान
25 फरवरी- गणित
26 फरवरी- राजनीति शास्त्र
27 फरवरी- इन्फॉर्मेटिक प्रैक्टिसेस
2 मार्च -समाज शास्त्र
3 मार्च -भूगोल, फसल उत्पादन, स्वास्थ्य आदि