भोपाल। झीलों की नगरी में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित होगी। खास बात यह है कि राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली इस समिट में पहली बार प्रवासी मध्यप्रदेश समिट भी आयोजित की जाएगी। 25 को आयोजित होने वाले प्रवासी मप्र समिट में दुनिया भर के प्रवासियों ‘फ्रेंड्स आॅफ एमपी’ समूह के सदस्य और 15 से अधिक देशों से मप्र के 500 से अधिक प्रवासी भारतीय प्रतिनिधि भाग लेंगे। इनमें यूके, दुबई, हांगकांग, सिंगापुर और जापान जैसे देशों से महत्वपूर्ण प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे।
इस ऐतिहासिक आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रमुख संबोधन होगा, जिसमें वे प्रवासी भारतीयों को प्रदेश के विकास में योगदान देने और निवेश के नए अवसरों का लाभ उठाने का आहवान करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की औद्योगिक, सांस्कृतिक और आर्थिक प्रगति की रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे और प्रवासी भारतीयों को अपनी जड़ों से जुड़ने के लिए आमंत्रित करेंगे।
प्रवासी भारतीयों को अवसरों से कराया जाएगा अवगत
कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को मध्यप्रदेश में निवेश और व्यावसायिक अवसरों से अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम में डॉ. जगत शाह संस्थापक मेंटर आॅन रोड द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार से उद्यमिता को बढावा देने पर चर्चा की जाएगी। प्रमुख सचिव प्रवासी भारतीय श्री संदीप यादव प्रवासी भारतीय सम्मेलन की भूमिका और महत्व को रेखांकित करेंगे।
सम्मेलन में होगी एक विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति भी
कार्यक्रम में फ्रेंड्स आॅफ एमपी के विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय चैप्टर के प्रमुख अपने विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम में एक विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति भी होगी, जिसमें मध्यप्रदेश की समृद्ध विरासत और सांस्कृतिक परम्पराओं को दशार्या जाएगा। प्रवासी मध्यप्रदेश समिट-2025 न केवल प्रदेश में निवेश और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि प्रवासी भारतीयों को अपनी जड़ों से जोड़ने का एक सुनहरा अवसर भी प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में यह आयोजन मध्यप्रदेश को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दिलाने में सहायक होगा।