27.4 C
Bhopal

महाराष्ट्र की राजनीति में फिर आएगा मोड़, नीतीश के नेता ने किया आगाह

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। जेडीयू के दिग्गज नेता केसी त्यागी ने हाल के सियासी घटनाक्रमों पर चैंकाने वाला बयान दिया है। एक तरफ केसी त्यागी जहां महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर होने का दावा किया है। वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी सांसदों के मस्जिद जाने पर अखिलेश यादव का बचाव किया। बता दें कि भाजपा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी के सांसदों पर पर मस्जिद में कथित तौर पर बैठक करने का आरोप लगाया है। एक बातचीत के दौरान केसी त्यागी ने ममता बनर्जी के बयानों पर प्रतिक्रिया दी और बिहार में एसआईआर पर जारी सियासत पर भी बात रखी।

जेडीयू नेता केसी ने शरद पवार द्वारा हाल ही में देवेंद्र फडणवीस की तारीफ किए जाने पर दावा करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है। एनसीपी-एसपी और शिवसेना-यूबीटी, वह लगातार भाजपा के संपर्क में हैं। बता दें कि देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन पर शरद पवार समेत कई नेताओं ने कॉफी टेबल बुक में उनकी प्रशंसा की थी। इसी को आधार बनाकर जेडीयू नेता ने यह चैंकाने वाला दावा किया है।

वहीं अखिलेश यादव दिल्ली में संसद भवन के पास बनी मस्जिद में समाजवादी पार्टी के सांसदों के साथ नजर आए थे। इस पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं। हालांकि, केसी त्यागी का बयान बिल्कुल उलट आया है। उन्होंने कहा, यह गलत नहीं है। उन्होंने कहा, रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवीवो इस मस्जिद के इमाम हैं। उन्हीं के निमंत्रण पर सपा के सांसद वहां चाय पीने गए थे। इससे पहले भाजपा ने अखिलेश यादव पर सवाल उठाते हुए कहा था कि मस्जिद मीटिंग की जगह नहीं है।

केसी त्यागी ने ममता बनर्जी की भाषाई आतंकवाद वाली टिप्पणी पर भी जवाब दिया। उन्होंने अपने बयान में कहा, हिंदी को प्रमोट करना भाषाई आतंकवाद नहीं है। हम मराठी, बंगाली और तेलुगु समेत सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं। इससे पहले, ममता बनर्जी ने एक रैली के दौरान कहा, श्भाजपा भाषाई आतंकवाद फैलाने का काम कर रही है। बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर केसी त्यागी ने कहा, ष्एसआईआर का आकलन चल रहा है। 97 प्रतिशत लोगों ने अपने नाम रजिस्टर्ड कराए हैं। एक महीने का समय राजनीतिक पार्टियों को दिया जाएगा, ताकि अपने नामों को सही से शामिल किया जा सके।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे