23.9 C
Bhopal

कांग्रेस में कलह: प्रदेश प्रभारी की बैठक में महिला नेत्री का फूटा गुस्सा, पद लेकर घरों में बैठे नेताओं को सुनाई खरी-खरी

प्रमुख खबरे

भोपाल। मप्र कांग्रेस की कहल गाहे-बगाहे खुलकर सामने आती रहती है। अब एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को प्रदेश के नए प्रभारी हरीश चौधरी के नेतृत्व में बैठक में नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा। इसमें एक महिला पदाधिकारी का भी नाम शामिल है। उन्होंने बैठक के दौरान कई मुद्दों को लेकर जमकर भड़ास निकाली। बैठक में पीसीसी जीतू पटवारी और जिलाध्यक्ष भी मौजूद थे।

सूत्रों की माने तो महिला पदाधिकारी ने पद लेकर घर में बैठने वाले नेताओं पर भड़की थीं और उन्हें खूब खरी खोटी भी सुनाई। उन्होंने कहा कि संघर्ष के समय कुछ नेता काम नहीं करते। जो काम नहीं करते वो मंच के आगे आकर बैठ जाते हैं। साल 2018 में सरकार बनी तो ऐसे लोग सक्रिय हो गए और जब सरकार गई तो फिर गायब हो गए। प्रदेध अध्यक्ष से कहा ऐसे लोगों को चिन्हित करना चाहिए। बैठक मालवा-निमाड़ संभाग, इंदौर, भोपाल, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, देवास, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगोन और रतलाम जिलों के जिला प्रभारी, सह प्रभारी और जिला अध्यक्ष शामिल हुए।

संगठन में होगा बदलाव
सूत्रों ने यह भी बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव होगा। कई जिलों के अध्यक्ष हटाए जाएंगे। इसी तरह ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति में भी उम्र का क्राइटेरिया तैयार है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि- गाइडलाइंस के अनुसार 45 साल से कम उम्र के ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाएंगे। जहां जरूरत होगी वहां के जिला अध्यक्षों में भी बदलाव होगा। बैठक में 14 जिलों की संगठनात्मक जानकारी ली गई।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे