मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी घरेलू शेयर बाजार की धमाकेदार शुरूआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स में खुलने के साथ ही 500 अंकों की तेजी रही। वहीं निफ्टी में 150 अंकों से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। बाजार में उछाल आने का मुख्य कारण वित्तीय और बैंकिंग क्षेत्र के दिग्गज शेयरों में तेजी आना रहा है। हालांकि पिछले सप्ताह भी शेयर बाजार में बड़ी बढ़त देखने को मिली थी। शुक्रवार को बीएसई बेंचमार्क सूचकांक 557.45 अंक उछलकर 76,905.51 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 159.75 अंक चढ़कर 23,350.40 अंक पर पहुंच गया था।
आज की बात करें तो शेयर मार्केट के ओपन होने के साथ ही बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 76,905.51 की तुलना में जोरदार तेजी लेते हुए 77,456.27 के स्तर पर खुला और देखते ही देखते 77,498.29 तक पहुंच गया। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी इंडेक्स अपने पिछले बंद 23,350.40 के स्तर से चढ़कर 23,515.40 पर खुला। विदेशी फंड के प्रवाह और ब्लू-चिप शेयरों में खरीदारी के चलते सोमवार को शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल देखा गया। शुरूआती कारोबार में करीब 2175 कंपनियों के शेयरों ने तेजी के साथ हरे निशान पर कारोबार शुरू किया, तो वहीं 472 शेयर ऐसे थे, जिनकी ओपनिंग रेड जोन में गिरावट के साथ हुई, वहीं 178 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।
इन शेयरों में आई तेजी
शुरूआती कारोबार में सबसे ज्यादा उछलने वाले शेयरों में एल&टी, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, ओएनजी, हीरो मोटोकार्प बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में तेजी देखने को मिली। तो वहीं टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट में गिरावट देखने को मिली। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 7,470.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए।
पिछली सप्ताह बाजार ने चौंकाया था
इससे पहले बाजार की चौंकाने वाली अद्भुत क्षमता पिछले सप्ताह उस वक्त साफ हुई, जब निफ्टी में एक सप्ताह में 4 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई। यह इसलिए भी अहम है, क्योंकि यह तब हुआ, जब वैश्विक बाजार 2 अप्रैल से डोनाल्ड ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ लागू होने की आशंकाओं से घबराए हुए थे। दरअसल, पिछले सप्ताह बीएसई बेंचमार्क सूचकांक 3,076.6 अंक या 4.16 प्रतिशत बढ़ा और निफ्टी 953.2 अंक या 4.25 प्रतिशत उछला था। शुक्रवार को बीएसई बेंचमार्क सूचकांक 557.45 अंक या 0.73% उछलकर 76,905.51 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 159.75 अंक या 0.69% चढ़कर 23,350.40 अंक पर पहुंच गया था।