भोपाल। पहलगाम घटना के बाद कश्मीर की तरफ जाने वाले यात्रियों में थोड़ी हिचक जरूर देखी गई थी लेकिन अब वह दूर हो गई है। मां वैष्णो देवी दर्शन के लिए जम्मू (कटरा) और अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं ने एक बार फिर उस तरफ जाने वाली मालवा, झेलम, अंडमान सहित स्पेशल ट्रेनों में अपने रिजर्वेशन करवा लिए हैं। यानि आतंकी घटना भले ही हुई हो, पर धार्मिक आस्था सारे घटनाक्रमों पर भारी पड़ रही है। आलम यह है कि अब 15 जुलाई तक जम्मू की ओर जाने वाली इन ट्रेनों में नो-रूम की स्थिति बनने लगी है।
यदि भोपाल से प्रतिदिन जम्मू की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या देखें, तो वह 50 से 75 के बीच रहती है। लेकिन कभी-कभी, खासतौर पर अमरनाथ यात्रा शुरू होते ही, यह संख्या 75 से 125 और 150 तक पहुंच जाती है। गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अप्रैल अंत तक कई श्रद्धालुओं ने अपने रिजर्वेशन कैंसिल करवाए। लेकिन अब साफ लग रहा है कि फिर श्रद्धालुओं ने निश्चय कर लिया है कि वे मां वैष्णो देवी दर्शन और अमरनाथ यात्रा में हिस्सा लेंगे। इस वजह से पिछले चार-पांच दिनों से भोपाल और आरकेएमपी के रिजर्वेशन आॅफिसों के अलावा आॅनलाइन टिकट बुकिंग भी प्रतिदिन औसतन 50 से 100 के बीच हो रही है।
सारे मार्गों पर फुल
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में करीब 78 फीसदी रेल रिजर्वेशन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉपोर्रेशन (आईआरसीटीसी) के माध्यम से करवाए जाते हैं। यदि भोपाल और आरकेएमपी के रिजर्वेशन आॅफिसों पर औसतन प्रतिदिन जम्मू-कटरा आदि के लिए 25 से 50 टिकट बनते हैं, तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर इनकी संख्या दो से ढाई गुना तक होती है। इसके अलावा गर्मी की छुट्टियों के चलते भी रेलगाड़ियों में जमकर भीड है। लोग रिजर्वेशन के लिये परेशान हो रहे हैं। जबकि रेल्वे ने कई स्पेशल ट्रेनें भी चला रखी हैं।