25.9 C
Bhopal

देशद्रोही ज्योति की हैरान करने वाली कारगुजारियां: नए वीडियो सामने आने के बाद सतर्क हुई एजेंसियां, अयोध्या-काशी और मथुरा में भी बनाए थे वीडियो

प्रमुख खबरे

हिसार। पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क से कथित संबंधों के आरोपों में सलाखों के पीछे पहुंची हरियाणा की महिला यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं और लगातार सामने आ रहे वीडियो से उस पर शक और गहराता जा रहा है। अब ज्योति का एक नया वीडियो सामने आया है जिसे संदेह के दायरे में देखा जा रहा है। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जो युवक दिल्ली स्थित पाकिस्तान एंबेसी में केक लेकर पहुंचा था, उसी युवक के साथ ज्योति पाकिस्तान की एक पार्टी में मिलती दिख रही है। यह व्यक्ति पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत दानिश का साथी है। इसका वीडियो ज्योति ने अपने यूट्यूब चैनल पर पहलगाम हमले से एक माह पहले अपलोड किया था। इसके अलावा अयोध्या-वाराणसी और मथुरा के वीडियो भी ज्योति के यू-ट्यूब चैलन में देखे गए हैं। इन वीडियो के सामने आने के बाद ज्योति पर जांच एजेंसियों का संदेह और गहरा गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और हरियाणा पुलिस संयुक्त रूप से गहन पूछताछ में जुटी हुई हैं।

बता दें कि जासूसी के शक में पकड़ी ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट रविवार रात 12 बजे बंद कर दिया गया। ट्रैवल विद जो नामक इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलने पर दिस पेज इज नोट अवेलेबल का मैसेज आ रहा है। इंस्टाग्राम अकाउंट बंद होने के बाद यूट्यूब चैनल और फेसबुक अकाउंट को भी बंद किया जा सकता है। सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है की ज्योति मल्होत्रा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए गए वीडियो सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है। इसी के चलते इंस्ट्राग्राम एकाउंट को बंद किया गया। ज्योति मल्होत्रा पर जासूसी के आरोप लगते ही लोगों ने ज्योति को गूगल पर सर्च करना शुरू कर दिया था।

दानिश के साथी ने नहीं दिया था मीडिया के सवालों का जवाब
पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत दानिश के साथी से मुलाकात और केक की बात करें तो जब इस व्यक्ति से दूतावास के बाहर खड़े मीडिया के लोगों ने केक के बारे में पूछा, लेकिन वह कुछ नहीं बोला। उससे पूछा गया कि केक क्यों लाए हो तो भी कोई जवाब नहीं दिया। कौन है और किसके लिए केक ले जा रहे हो, दूतावास के अंदर क्या कोई पार्टी चल रही है। इनमें से किसी सवाल का उस शख्स ने कोई जवाब नहीं दिया। वह चुपचाप इधर-उधर जाता रहा और बाद में दूतावास के अंदर चला गया। इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया था। इसी व्यक्ति के साथ ज्योति मल्होत्रा वीडियो में दिख रही है। इसी साल मार्च में ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान गई थी। ज्योति ने इंडियन गर्ल इन लाहौर पाकिस्तान टाइटल नाम से वीडियो अपलोड की है, जिसमें वह यात्री डॉक्टर व्लॉगर के साथ दिख रही है। 35 मिनट की इस वीडियो के आखिर में पाकिस्तान एंबेसी में केक ले जाने वाला व्यक्ति ज्योति के पास आता है और फोटो खिंचवाता है।

ज्योति धार्मिक स्थलों पर भी बना चुकी है वीडियो
ज्योति के यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो ‘ पर मौजूद वीडियो से यह स्पष्ट है कि वह उत्तर प्रदेश के धार्मिक और संवेदनशील स्थलों पर जाकर वीडियो बना चुकी है। चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में वाराणसी, अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर, प्रयागराज का संगम और मथुरा-वृंदावन के धार्मिक स्थल प्रमुखता से शामिल हैं। ज्योति द्वारा तैयार किए गए वीडियोज में न केवल मंदिरों और धार्मिक स्थानों की भव्यता को कैद किया गया है, बल्कि इन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, और श्रद्धालुओं की गतिविधियों जैसी जानकारियों को भी विस्तार से दिखाया गया है।

कहां-कहां गई, किससे मिली, क्या उद्देश्य था?
बताया तो यह भी जा रहा है कि वह सिर्फ एक बार ही नहीं बल्कि कई बार वाराणसी आई थी। ज्योति को लेकर स्थानीय खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। गंगा नदी पर नाव में बैठकर एक फोटो भी ज्योति ने व्लॉग में डाले हैं। यूपी पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि इस बात का पता लगते ही यह जानने की कोशिश की जा रही है कि यूपी में वह किससे-किससे मिलती थी, इन धार्मिक स्थानों के वीडियो किस उद्देश्य से तैयार करती थी। खुफिया टीम के अधिकारी अब उसके पिछले विजिÞट और रूटीन का डाटा खंगाल रहे हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे