23.9 C
Bhopal

भोपाल से जम्मू-कटरा जाने वाली ट्रेनों का रूट होगा डायवर्ट

प्रमुख खबरे

रेलवे ट्रैक मेंटनेंस के चलते भोपाल से कटरा-जम्मू जाने वाली ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं। रेलवे के मुताबिक जम्मू मंडल के कठुआ-माधोपुर पंजाब खंड में डाउन लाइन पर यातायात बाधित किया गया है।

यहां ट्रैक मेंटनेंस करवाया जा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि यह बदलाव केवल अप ट्रेनों के लिए है।

गौरतलब है कि, जो गाड़ियां जम्मू-कटरा की ओर से चलकर भोपाल आती हैं, वे अब अपने मुख्य प्रारंभिक स्टेशनों से नहीं चलेंगी। खासकर उन यात्रियों को परेशानी होगी जो जम्मू, कटरा से भोपाल लौटने की योजना बना रहे हैं।

झेलम एक्सप्रेस (11078), जिसमें रोजाना भोपाल से ३00 यात्री पहुंचते हैं, 30 अगस्त को अब अंबाला से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। यह ट्रेन भोपाल आएगी, लेकिन यात्रियों को कटरा/जम्मू से अंबाला तक जाना होगा।

मालवा एक्सप्रेस(12920), इसमें भोपाल रोजाना 400 से अधिक यात्री जमू, पंजाब, व दिल्ली से जाते है। 29 अगस्त को नई दिल्ली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। यात्री कटरा से नई दिल्ली तक अन्य साधनों से पहुंचकर ही ट्रेन पकड़ सकेंगे।

श्री माता वैष्णो देवी कटरा-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस (16788) 31 अगस्त को नई दिल्ली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे