उज्जैन। प्रसिद्ध कवि और कथावाचक कुमार विश्वास सोमवार को धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचे। जहां वह महाकाल मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और नंदी हाल में बैठकर बाबा महाकाल की आराधना की। महाकाल मंदिर के गर्भगृह के द्वार से मंदिर के पुजारी ने कवि की भगवान भोलेनाथ की पूजा करवाई और बाबा का अभिषेक करवाया। बताया जा रहा है कि कुमार विश्वास अपनी बिटिया का विवाह निर्विघ्न रूप से संपन्न होने पर बाबा महाकाल के दरबार में उन्हें धन्यवाद देने पहुंचे थे। उनके साथ परिवार के भी कुछ सदस्य थे।
बता दें कि कवि कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की 2 मार्च को राजस्थान के उदयपुर में शादी हुई थी। अग्रता शर्मा, पवित्र खंडेलवाल के साथ विवाह के बंधन में बधीं। कुमार विश्वास ने भगवान महाकालेश्वर से बेटी के मंगल जीवन की कामना की है। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल का पूजन किया। इस दौरान कुमार विश्वास गले में पुष्पमाला पहने हुए थे और उन्होंने कुर्ता पजामा पहन रखा था। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद कुमार विश्वास ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं बाबा महाकाल से कुछ मांगने नहीं आया हूं क्योंकि मैं उनसे क्या मांगूं, वह सबका मन जानते हैं और जो सबका मन जानते हैं। वही भोला भंडारी हैं।
मेरे पूरे परिवार की बाबा महाकाल की कृपा
कुमार विश्वास ने कहा कि गृहस्थ आश्रम के सबसे योग्य कर्तव्य का निर्वहन करने के बाद में बाबा महाकाल के दरबार में आया हूं। बाबा महाकाल ने मेरे सब कार्य निर्विघ्न रूप से संपन्न किया। इसीलिए मैं यहां उन्हें धन्यवाद देने और आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन आया हूं। शादी के बाद अभी बच्चे बाहर गए हैं लेकिन जब वह आएंगे तो मैं उन्हें भी बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने यहां जरूर लाऊंगा। मेरे पूरे परिवार पर बाबा महाकाल की कृपा रही है जब भी मुझे समय मिलता है मैं यहां आकर बाबा महाकाल के दर्शन कर उनके चरणों में शीश झुकाने चला आता हूं।
सत्कार अधिकारी ने किया सम्मान
श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सत्कार अधिकारी अभिषेक शर्मा ने कुमार विश्वास का सम्मान किया और उन्हें बाबा महाकाल का दुपट्टा पहनने के साथ ही स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस दौरान कुमार विश्वास बाबा महाकाल की भक्ति में इतने लीन दिखाई दिए कि उन्होंने जय श्री महाकाल और हर हर महादेव का उद्घोष भी किया।