भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के बीच हुए विवाद का मामला गुरुवार को भी चर्चा में रहा। विधायक ने इस घटनाक्रम की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर को पत्र लिखकर की है। उन्होंने कलेक्टर पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी करने की मांग की।
दूसरी ओर, राजस्व अधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर इस घटना का विरोध किया। राजस्व अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया, जिसमें लिखा कि विधायक बलपूर्वक कलेक्टर बंगले में घुसे थे। मामले में न्याय किया जाए।
मालूम हो कि बुधवार सुबह भिंड के भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कलेक्टर बंगले का घेराव कर तीन घंटे तक प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि किसानों को खाद नहीं मिल रही है। इसके अलावा, कलेक्टर द्वारा माइनिंग के अवैध नाके लगवाकर वसूली कराई जा रही है।
दोनों के बीच का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें कलेक्टर उंगली दिखाते हुए नजर आ रहे थे, और विधायक नरेंद्र कुशवाह उन पर मुक्का तानते हुए दिख रहे थे। हालांकि, वरिष्ठ अधिकारियों और प्रभारी मंत्री की समझाइश के बाद विधायक ने करीब तीन घंटे बाद यह प्रदर्शन समाप्त किया।
कुशवाह ने पत्र में उल्लेख किया है कि मैं खाद न मिल पाने व पूर्व में कलेक्टर के द्वारा खाद के संबंध में जारी आदेश को वापस लेने की मांग के लिए कलेक्टर निवास पर पहुंचा था। वहां उन्होंने मेरी बात को सुने बगैर दबाव बनाने के लिए उंगली दिखाकर अभद्रता की। रेत चोरी जैसे गंभीर आरोप लगाकर मुझे उत्तेजित करने का प्रयास किया।
राजस्व अधिकारियों ने ज्ञापन में यह लिखा : राजस्व अधिकारियों ने लिखा कि विधायक कुशवाह ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर के सरकारी आवास में अपमानजनक व्यहार किया। वह बल पूर्वक घुसे। विधायक के व्यवहार से प्रशासनिक तंत्र में गहरा आघात हुआ है। सभी अधिकारी, कर्मचारियों के अंदर असुरक्षा का भाव है। निवेदन है कि न्यायपूर्ण कार्रवाई की जाए।
विधायक कुशवाह और कलेक्टर के बीच हुए घटनाक्रम के बाद गुरुवार को भोपाल में मंत्री राकेश शुक्ला व भिंड के भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। हालांकि शुक्ला ने इस मुलाकात को एक सामान्य मुलाकात लिखा।