30.1 C
Bhopal

देश को मिला नया उपराष्ट्रपति, एनडीए उम्मीदवार ने प्रतिद्वंद्वी को दी करारी मात, सीपी राधाकृष्ण को 452 तो रेड्डी को मिले 300 वोट

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। देश को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। एनडीए समर्थित उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन नए उप राष्ट्रपति होंगे। उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत हासिल करते हुए प्रतिद्वंद्वी और विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से शिकस्त दी। सीपी राधाकृष्ण को जहां 452 वोट मिले तो वहीं बी सुदर्शन रेड्डी को 300 मतों पर ही संतोष करना पड़ा। एनडी उम्मीदवार की जीत के बाद भाजपा ने यह भी दावा कर दिया है कि 14 सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की।

राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी ने घोषणा की कि एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को 452 मत मिले हैं। उन्हें भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में चुना गया है। विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार न्यायमूर्ति सुधर्शन रेड्डी को 300 मत प्राप्त हुए हैं। बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी गठबंधन ने भी अच्छी चुनौती दी। लेकिन, उनकी संख्या एनडीए के मुकाबले कम रही। इस चुनाव में जीत के लिए 392 वोटों की जरूरत थी, जिसे एनडीए उम्मीदवार ने आसानी से हासिल कर लिया। चुनाव आयोग के अनुसार, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल वोटर संख्या 788 थी। इसमें 7 पद रिक्त रहने के कारण प्रभावी वोटर संख्या 781 रही। मतदान कुल 768 सांसदों ने हिस्सा लिया, जबकि 13 सदस्य अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित रहने वालों में बीआरएस के 4, बीजद के 7, शिरोमणि अकाली दल के 1 और एक निर्दलीय सांसद शामिल थे।

सीपी राधाकृष्णन चुने गए भारत के नए उपराष्ट्रपति
खास बात यह रही की विपक्षी दलों से मिले 14 वोट एनडीए की बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है। क्योंकि 15 वोट अमान्य हो गए और 14 वोट विपक्षी दलों से एनडीए को मिलने से विपक्ष को घाटा हो गया। एनडीए के पास अपने सांसदों के आंकड़े के साथ-साथ कुछ क्रॉस वोटिंग का लाभ भी मिला। एनडीए की कुल संख्या 427 थी, इसमें वायएसआर कांग्रेस के 11 सांसदों के जोड़ से 438 हो गए। इसके अलावा, 14 अतिरिक्त वोट क्रॉस वोटिंग के जरिए सीपी राधाकृष्णन के खाते में गए।

विपक्ष की रणनीति और एनडीए की तैयारी
विपक्ष ने अपनी एकजुटता दिखाने के लिए सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा, ताकि मतदान प्रक्रिया में संदेश जाए। लेकिन एनडीए ने अपनी रणनीति के तहत क्रॉस वोटिंग के जरिए विपक्ष के वोट बैंक में सेंध लगाई और 452 वोट हासिल किए। सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट करने की अपील की थी। यही कारण रहा कि कुछ क्रॉस वोटिंग हुई और एनडीए को फायदा मिला।

एनडीए उम्मीदवार ने सुबह ही कर दिया था जीत का दावा
बता दें कि एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से पहले लोधी कॉलोनी स्थित श्रीराम मंदिर जाकर दर्शन किए और आशीर्वाद लिया था। मंदिर से बाहर निकलते हुए उन्होंने भरोसा जताया था कि चुनाव में उनकी जीत तय है। राधाकृष्णन ने कहा था, यह भारतीय राष्ट्रवाद की एक बड़ी जीत होगी। हम सब एकजुट हैं और हमेशा एक रहेंगे। हमारा लक्ष्य विकसित भारत है, और यह जीत उसी दिशा में हमें आगे ले जाएगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे