25 C
Bhopal

सुनीता के धरती में आने की उल्टी गिनती शुरू: मस्क का स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन कल समुंदर में करेगा लैंड, वापसी का सफर होगा 17 घंटे का

प्रमुख खबरे

वाशिंगटन । नौ माह से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में फंसी भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर धरती पर वापसी करने जा रहे हैं। सुनीता और बुच को एलान मस्क की कंपनी स्पेसएक्स स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन से धरती पर वापसी करेंगे। सोमवार देर रात करीब 11 बजे से उनके लौटने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। थोड़ी देर में स्पेसक्राफ्ट की अनडॉकिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और यह भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह 3.30 बजे समुंदर में लैंड करेगा।

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के साथ दो और अंतरिक्षयात्री निक हेग और एलेक्जेंडर गोर्बुनोव भी वापस आएंगे। वापसी का यह सफर लगभग 17 घंटे का होगा। बता दें कि दोनों यात्री नौ माह पूर्व एक सप्ताह के लिए आईएसएस गए थे लेकिन उनका स्टारलाइनर यान खराब हो गया था। जिसकी वजह से दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को 9 महीने आईएसएस में रहना पड़ा। बताया जा रहा है नासा और स्पेसएक्स ने आईएसएस से एजेंसी के क्रू-9 मिशन की वापसी के लिए फ्लोरिडा के तट पर मौसम और स्पलैशडाउन स्थितियों का आकलन करने के लिए मुलाकात भी की।

अंतरिक्षयात्रियों की घर वापसी की कई चरणों में होगी पूरी
सुनीता विलियम्स को लेकर आ रहे स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की आज सुबह 10.35 बजे अनडॉकिंग होगी। अनडॉकिंग की यह प्रक्रिया आॅटोमैटिक होगी। अंतरिक्षयात्रियों की घर वापसी की कई चरणों में पूरी होगी। सबसे पहले धरती पर आने वाला स्पेसक्राफ्ट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) से अलग होगा। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति आभार व्यक्त किया है। मस्क द्वारा एक्स पर पोस्ट एक वीडियो में सुनीता ने कहा, हम जल्द ही वापस आ रहे हैं, इसलिए मेरे बिना वे योजनाएं न बनाएं।

लाइव देख सकेंगे सुनीता की वापसी
नासा ने कहा कि वह आईएसएस से स्पेसएक्स क्रू-9 की पृथ्वी पर वापसी का लाइव प्रसारण करेगा। यह प्रसारण भारत में 18 मार्च सुबह 8:30 बजे से होगा। ड्रैगन अंतरिक्ष यान के हैच बंद होने के बाद यान के उतरने तक इसकी स्ट्रीमिंग जारी रहेगी।

  • प्रेशर सूट पहनने से शुरू होगा सफर
    स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में सवार होने के लिए सबसे पहले अंतरिक्षयात्री प्रेशर सूट पहनेंगे। हैच बंद किया जाएगा और हर तरह के लीकेज की जांच की जाएगी।
  • दूसरे चरण में स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की अनडॉकिंग होगी। अनडॉकिंग की यह प्रक्रिया भी कई चरणों में होगी। अनडॉकिंग का पहला चरण सिक्योरिटी चेक है। अनडॉकिंग से पहले स्पेसक्राफ्ट के अंदर लाइफ सपोर्ट सिस्टम, कम्युनिकेशन और थ्रस्टर सिस्टम की वर्किंग चेक होती है। दूसरे चरण में स्पेसक्राफ्ट का लॉक खोला जाता है। इसमें स्पेसक्राफ्ट को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से जोड़ने वाले जोड़ खोले जाते हैं। तीसरे चरण में अनडॉकिंग सिस्टम खुलने के बाद थ्रस्टर से स्पेसक्राफ्ट को आईएसएस से अलग किया जाता है। थ्रस्टर दरअसल स्पेसक्राफ्ट की स्पीड और उसकी डायरेक्शन कंट्रोल करते हैं। चौथे चरण में अनडॉकिंग के बाद स्पेसक्राफ्ट की मॉनिटरिंग होती है। आखरी चरण में स्पेसक्राफ्ट पूरी तरह से आईएसएस से अलग होकर धरती के सफर पर निकल पड़ता है।
  • डीआॅर्बिट बर्न… इस दौरान स्पेसक्राफ्ट डीआॅर्बिट बर्न शुरू करेगा। यह बर्न बुधवार तड़के लगभग 2.41 बजे होगा। इसके तहत इंजन को फायर किया जाएगा। इससे स्पेसक्राफ्ट धरती के और करीब पहुंचेगा।
  • धरती के वायुमंंडल में प्रवेश… कहा जा रहा है कि स्पेसएक्स का एयरक्राफ्ट 27000 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करेगा।
  • पैराशूट खुलेंगे… इसके बाद धरती की 18 हजार फीट की ऊंचाई पर सबसे पहले दो ड्रैगन पैराशूट खुलेंगे और उसके बाद 6000 फीट की ऊंचाई पर मेन पैराशूट भी खुलेंगे।
  • स्प्लैशडाउन… नासा की जानकारी के मुताबिक, स्प्लैशडाउन या अंतरिक्षयात्रियों की समुद्र में लैंडिंग फ्लोरिडा के तट पर होगी। लेकिन अगर मौसम सही नहीं रहा तो लैंडिग कहीं और भी हो सकती है। लैंडिंग का यह समय फिलहाल बुधवार तड़के 3.27 बजे है।
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे