24.3 C
Bhopal

चौक बाजार में मुख्यमंत्री ने व्यापारियों से की चर्चा, बोले घटी जीएसटी बचत का मीठा उपहार

प्रमुख खबरे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत का स्वप्न केवल संकल्प नहीं, बल्कि जल्द ही साकार होने वाला यथार्थ है। इसके लिए देश के हर नागरिक को बराबर का सहयोगी और साथी बनना होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जीएसटी दरों में कटौती कर देशवासियों को बचत का मीठा उपहार दिया है।

केंद्र सरकार की बचत संबंधी यह पहल देशवासियों को दीपावली की सौगात है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को भोपाल के ऐतिहासिक चौक बाजार में नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी के प्रचार कार्यक्रम “बचत उत्सव” के तहत व्यापारियों और आमजन से संवाद कर रहे थे।

मुख्यमंत्री डॉ ने सोमवारा क्षेत्र की पुलिस चौकी से दीपाली साड़ी हाउस तक बाजार में पैदल भ्रमण कर दुकानों में जीएसटी बचत उत्सव के स्टीकर्स चिपकाए। दुकानदारों एवं ग्राहकों से आत्मीयतापूर्ण चर्चा की। जीएसटी दरों में कटौती होने से महिलाएं सबसे अधिक खुश नजर आईं।

मध्य प्रदेश ने व्यापारियों से संवाद किया, वे चौक बाजार पहुंचे यहाँ उन्होंने व्यापारियों से संवाद किया उन्हें नए दो स्लैब के बारे में विस्तार से बात की और फायदे गिनाये, “घटी जीएसटी-मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार” के स्लोगन के साथ मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया।

डॉ यादव ने यहाँ दशहरे के लिए कुर्ता का कपड़ा पाजामा ख़रीदा और यूपीआई से पेमेंट किया, उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जीएसटी दरों में कटौती ने देशवासियों को बचत का मीठा-मीठा उपहार दिया। यह कदम आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के चौक बाजार में नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी के प्रचार कार्यक्रम के तहत व्यापारियों और आमजन से संवाद किया। उन्होंने कहा “विकसित भारत के निर्माण में जीएसटी सुधार मील का पत्थर साबित होगें।

इस दौरान मुख्यमंत्री शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस पर भोपाल के भवानी चौक स्थित कर्फ्यू वाली माता के मंदिर में दर्शन-पूजन करने गए। उन्होंने कहा मैया की कृपा से हर घर-आँगन में सुख, समृद्धि, खुशहाली आये। मेरी यही मंगल कामना है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे