20.9 C
Bhopal

पांव-पांव वाले भैया कल से शुरू करेंगे पदयात्रा, कांग्रेस ने शिवराज पर साधा निशाना, भाजपा ने भी किया पलटवार

प्रमुख खबरे

भोपाल। पांव-पांव वाले भैया के नाम से मशहूर मप्र के पूर्व सीएम और केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिं चौहान कल यानि 25 मई से पद यात्रा शुरू करेंगे। शिवराज 25 साल बाद पद यात्रा पर निकलेंगे। सूत्रों की मानें तो शिवराज की इस यात्रा का अहम उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार के साथ प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाना है।

सूत्रों ने बताया कि पदयात्रा माध्यम से शिवराज ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण, कृषि सुधार, रोजगार सृजन तथा सामाजिक कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को धरातल पर उतारेंगे। वे ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभार्थियों से संवाद करेंगे और योजनाओं के प्रभाव का प्रत्यक्ष मूल्यांकन भी करेंगे। पदयात्रा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, महिला सशक्तिकरण की योजनाएं, ग्रामीण सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, डिजिटल इंडिया, और स्वरोजगार से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाएगी। शिवराज की पदयात्रा पर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाया है। तो वहीं भाजपा ने पलटवार किया है।

शिवराज अगली पीढ़ी के लिए कर रहे यात्रा
कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज सिद्दीकी ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री अब अपनी अगली पीढ़ी के लिए यात्रा कर रहे हैं। शिवराज के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान लगातार क्षेत्रीय सियासत में सक्रिय हैं। कार्तिकेय ने लोकसभा समेत विधानसभा चुनाव और शिवराज के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद बुधनी विधानसभा उपचुनाव की कमान अपने हाथों में ली थी। इसके अलावा शिवराज की बड़ी बहू अमानत भी सियासी मंच पर अपने कदम रख चुकी हैं। विधानसभा उपचुनावों में संगठन ने शिवराज के परिवार से टिकट नहीं दिया। जिस सीट से शिवराज पांच बार विधायक रहे उस सीट से रमाकांत भार्गव बीजेपी विधायक चुने गए। कांग्रेस का आरोप है कि शिवराज को जबरन केंद्र की सियासत में भेजा गया। ऐसे में अब शिवराज अपनी सियासत को अपने परिवार को विरासत में देने के लिए यात्रा के लिए निकलेंगे।

नकारात्मक राजनीति ही कांग्रेस की आदत- बीजेपी
उधर, बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा नकारा विपक्ष के रूप में रहा है। नकारात्मक राजनीति ही कांग्रेस की आदत बन चुकी है। लिहाजा कांग्रेस को आंखों में सुचिता और जनसेवा की भावना दिखाई नहीं देती। बीजेपी प्रवक्ता अजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह सप्ताह में दिन में अधिकतम 20 से 25 किमी की यात्रा निकालेंगे। यात्रा के दौरान गांवों में विभिन्न वर्गों से संवाद कर योजनाओं की जानकारी देंगे, लाभ सुनिश्चित कराएंगे, उनकी समस्याओं का निराकरण के निर्देश देंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे