24.2 C
Bhopal

एजेंट्स की मनमानी पर लगेगी लगाम,, तत्काल टिकट बुकिंग में अब आधार ओटीपी होगा जरूरी

प्रमुख खबरे

भारतीये रेलवे ने अपने करोड़ों पैसेंजर्स को बड़ी राहत देने के लिए एक बड़ा फैसला किया है. तत्कल टिकट में बुकिंग एजेंट्स की मनमानी को रोकने के लिए रेलवे ने बुधवार को तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों को बदल दिया है. रेलवे के नए नियमों के मुताबिक, अब सुबह 10 बजे और 11 बजे खुलने वाले तत्काल टिकट के विंडो से बुकिंग एजेंट्स को 30 मिनट के लिए बाहर रखा गया है. इसका मतलब है कि बुकिंग एजेंट सुबह 10.30 बजे AC के लिए और 11.30 बजे नॉन AC तत्काल के लिए बुकिंग कर पाएंगे.

इसके साथ ही रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में एक और बड़ा बदलाव किया है. रेलवे ने बताया कि 1 जुलाई से अगर आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप से ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आधार से लिंक्ड यूजर्स को OTP के जरिए टिकट बुक करना होगा, जबकि 15 जुलाई के बाद से OTP बेस्ड टिकट बुकिंग को अनिवार्य कर दिया जाएगा.

रेलवे ने बताया कि यूजर्स भारतीय रेलवे के किसी भी PRS काउंटर या एजेंट के माध्यम से तभी तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे जब सिस्टम द्वारा जनरेटेड एक OTP दिया जाएगा. ये OTP बुकिंग के समय यूजर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा. 15 जुलाई के बाद तत्काल बुकिंग के लिए ये OTP अनिवार्य होगा.

कब शुरू होती है तत्काल बुकिंग?

सबसे पहले ये जान लीजिए कि IRCTC की साइट से आप तत्काल टिकट बुकिंग कब करा सकते हैं. नियमों के मुताबिक हर दिन AC कैटेगरी की ट्रेनों के लिए तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती है, वहीं, ट्रेनों के स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग हर सुबह 11 बजे से शुरू होती है.

कब करना चाहिए लॉगिन?

आपको बता दें कि एसी या स्लीपर की बुकिंग के लिए आपको तय समय से 3-5 मिनट पहले लॉगिन कर लेना चाहिए. ऐसा करके आपके बिल्कुल सही समय पर बिना किसी झंझट के लॉगिन करने की संभावना बढ़ जाती है. इसके साथ ही आपको ये ध्यान में रखना चाहिए कि तत्काल की बुकिंग के लिए आपको कभी 10-15 मिनट पहले लॉगिन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने पर तत्काल विंडो खुलते समय आपका लॉगिन सेशन एक्सपायर हो जाएगा.

मास्टर लिस्ट भी कर लें तैयार

तत्काल बुकिंग करने से पहले आपको IRCTC की ऑफिशियल साइट पर जाकर मास्टर लिस्ट भी बना लेना चाहिए. ऐसा करके तत्काल बुकिंग के समय आप पैसेंजर की डीटेल्स भरने से बच जाएंगे और आपका टिकट भरने का समय भी कम हो जाएगा.

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे