रोहित ब्रिगेड बारबाडोस से दिल्ली के टर्मिनल 3 एयरपोर्ट पहुंची, इसके बाद आईटीसी मौर्य होटल के लिए रवाना हुई। टीम इंडिया के खिलाड़ी भले ही बारबाडोस से लंबी फ्लाइट के बाद पहुंचे, लेकिन उनके चेहरे पर किसी तरह की थकावट नहीं दिखी। यहां टीम इंडिया के कई ऐसे फैन्स भी नजर आए, जिनकी दीवानगी देखने लायक थी।
29 जून को फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को भारत ने रोमांचक अंदाज में मात दी। ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारत ने इस जीत के जीत के साथ 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। लेकिन रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम, उसके सहयोगी स्टाफ, कुछ बीसीसीआई अधिकारी और खिलाड़ियों का परिवार तूफान बेरिल के कारण बारबाडोस में फंसे हुए थे। जिसके बाद सरकार की तरफ से विशेष विमान बारबाडोस के लिए रवाना किया गया था।