23.7 C
Bhopal

कर्नल सोफिया पर टिप्पणी मामला: विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कटघरे में जांच एजेंसी को भी

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए विवादित बयान पर मध्यप्रदेश के कैबिनेट मेंत्री विजय शाह की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक बार फिर कडी फटकार लगाई है। शीर्ष अदालत ने शाह से यहां तक कह दिया है कि आप हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं, हमें आपकी मंशा पर शक है।

सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने सवाल किया कि क्या विजय शाह ने अब तक अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। कोर्ट ने जांच एजेंसी एसआईटी से सवाल किया की आखिर विजय शाह के बयान से जिन लोगों की भावनाएं आहत हुईं, उनके बयान अब तक क्यों नहीं लिए गए? सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद एसआईटी ने बताया कि जांच के दौरान अब तक 27 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और वायरल वीडियो क्लिप की जांच भी की जा चुकी है। एसआईटी ने कहा कि वह फिलहाल सभी रिकॉर्ड का विश्लेषण कर रही है और जांच रिपोर्ट को 13 अगस्त तक अंतिम रूप दिया जाएगा।

अगली सुनवाई 18 अगस्त को
एसआईटी के इस जवाब के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी है। इस मामले में कोर्ट अब 18 अगस्त को सुनवाई करेगी। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि एसआईटी के एक सदस्य को स्टेटस रिपोर्ट के साथ 18 अगस्त को व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित होना होगा।

सोफिया को लेकर यह बोले थे शाह
बता दें कि मंत्री विजय शाह ने कुरैशी का नाम लिए बिना विवादित बयान दिया था। इंदौर जिले के एक ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान शाह ने कर्नल कुरैशी की ओर इशारा करते हुए कहा था, जिन लोगों ने हमारी बेटियों को विधवा बनाया, हमने उन्हें सबक सिखाने के लिए उनकी अपनी बहन को भेजा। उनके इस विवादित बयान का वीडियो भी वायरल हुआ था। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद मंत्री कुंवर विजय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक मिनट 13 सेकंड का वीडियो जारी कर कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी थी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे