मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से तेज बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में औसत बारिश से अभी तक 21 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। गुरुवार को प्रदेश के 35 जिलों में बारिश हुई। इंदौर में सबसे ज्यादा 2.6 इंच पानी गिरा। रतलाम में 2 इंच से ज्यादा बारिश हुई।
भोपाल, बैतूल, दतिया, ग्वालियर, पचमढ़ी, श्योपुर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सतना, सिवनी, सीधी, टीकमगढ़, बालाघाट, नर्मदापुरम, शिवपुरी, खंडवा, रायसेन, विदिशा, मंदसौर, अशोकनगर, खरगोन, शाजापुर, धार, सीहोर, राजगढ़, आगर-मालवा और देवास जिले में भी बारिश का दौर चला। यहां कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश का दौर रहा। वहीं कई बांधों के गेट खोले गए। अगले दो दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश में अभी तक औसतन बारिश का 21% ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। आने वाले समय में और बारिश होने की संभावना है।अगले 24 घंटे में कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष ज्यादा वर्षा होने की संभावना है। अभी सितंबर माह में लगातार बारिश का दौर चलेगा। अगले तीन-चार दिन में बारिश का फ्लो थोड़ा धीरे होगा लेकिन आने वाले समय में फिर से एक बार तेज बारिश शुरू होगी।
इन डैम के खुले गेट
गुरुवार को कई बाधों के गेट खोलकर पानी छोड़ा गया।जिसमें खंडवा में ओंकारेश्वर बांध के 21 गेट, खंडवा में इंदिरा सागर बांध के 21 गेट,जबलपुर में बरगी डैम के 15 गेट, इंदौर में यशवंत सागर डैम के 6 गेट, शिवपुरी में मडीखेड़ा डैम के 6 गेट, रतलाम में धोलावाड़ डैम के 5 गेट इटारसी में तवा डैम के 3 गेट,रायसेन में हलाली डैम के 2 गेट, मंदसौरमें कालाभाटा डैम के 2 गेट खोले गए।
मप्र में अब तक 39 इंच बारिश
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 39 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 105 प्रतिशत है। वहीं, अब तक 31.8 इंच बारिश होनी थी। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। पिछले मानसूनी सीजन में औसत 44 इंच बारिश हुई थी।इस बार बारिश के मामले में गुना सबसे बेहतर है। यहां 58.6 इंच बारिश हो चुकी है।
सीजन में 26.4 इंच पानी ज्यादा गुना में गिर चुका है। सबसे कम बारिश वाले 5 जिले इंदौर और उज्जैन संभाग के हैं। इंदौर में सबसे कम 21.4 इंच बारिश हुई है। खरगोन में 22.7 इंच, शाजापुर में 24 इंच, बड़वानी में 24.2 इंच और खंडवा में 24.4 इंच बारिश हुई है।



