भोपाल से निजामुद्दीन (दिल्ली) जा रही शताब्दी एक्सप्रेस (122001) पर पथराव हो गया. पथराव रविवार को उस समय हुआ, जब ट्रेन दतिया से सोनागिर के बीच गुजर रही थी. असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया. इससे कोच C-3 की खिड़की का शीशा चकनाचूर हो गया. हमले के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी और डर का माहौल बन गया.
गंभीर बात यह रही कि इसी रूट पर चल रही एक और ट्रेन पातालकोट एक्सप्रेस को भी निशाना बनाया गया. पातालकोट के इंजन पर पत्थर फेंके गए. इससे लोको पायलट को ट्रेन रोकनी पड़ी. उन्होंने झांसी कंट्रोल को तुरंत इसकी सूचना दी. दो ट्रेनों पर पथराव से यह मामला प्रदेश में तूल पकड़ता दिख रहा है. रेलवे ने विशेष जांच के आदेश दिए हैं.
घटना के बाद जैसे ही शताब्दी एक्सप्रेस ग्वालियर स्टेशन पहुंची, ट्रेन को रोककर GRP और RPF ने यात्रियों से पूछताछ शुरू की. कोच C-3 की खिड़की का टूटा शीशा देखकर रेलवे अधिकारियों ने स्थिति को गंभीर माना और तुरंत जांच प्रक्रिया शुरू कर दी. दूसरी ओर, पातालकोट एक्सप्रेस की भी ग्वालियर स्टेशन पर सुरक्षा जांच की गई. RPF ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पथराव करने वालों की तलाश तेज कर दी है. रेलवे की ओर से कहा गया कि दोषियों की पहचान कर जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी.