22.9 C
Bhopal

भिंड में खाद की लाईन में लगे किसानों पर पत्थरबाजी

प्रमुख खबरे

मध्यप्रदेश में खाद की समस्या इस साल भी खाद संकट से किसान जूझ रहे हैं। गुरुवार को मेहगांव कृषि उपजमंडी में खाद वितरण के लिए बनाए गए केंद्र पर पर्ची के लिए लाइन में खड़े किसानों पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी।

इस वजह से काउंट के बाहर अफरा-तफरी मच गई। वहीं इस घटना में खाद की पर्ची के लिए लाइन में खड़े चाचा-भतीजे और एक महिला घायल हो गई।

घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम नवनीत शर्मा, एसडीओपी संजय कोच्छा, थाना प्रभारी महेश शर्मा, तहसीलदार मनोज धाकड़ सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और मामले को संभाला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेहगांव कृषि उपजमंडी में खाद वितरण के लिए बनाए गए काउंटर पर गुरुवार की सुबह 11.30 बजे किसानों की लाइन में पीछे की तरफ से आए कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी।

जब लाइन में आगे की तरफ लगे लोगों ने इसका विरोध किया तो धक्का-मुक्की करने वाले असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी।

इस घटना में खाद की पर्ची के लिए लाइन में लगे राहुल पुत्र रामनरेश शर्मा निवासी खैरिया और उनके चाचा सतीश पुत्र महावीर शर्मा के सिर में पत्थर लगने से घायल हो गए। हालांकि लाइन में लगी एक महिला के कान में पत्थर लगने से वह भी घायल हो गई।

इसके बाद घायल किसानों को उपचार के लिए मेहगांव अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पर्ची के लिए किसानों की व्यवस्थित तरीके से लाइन लगवाकर पर्ची वितरण की प्रक्रिया शुरू कराई।

पत्थर लगने से घायल हुए किसान राहुल शर्मा ने बताया कि खाद वितरण कि लिए बुधवार को तीन काउंटर शुरू किए गए थे, लेकिन गुरुवार को दो ही काउंटर खोले गए। करीब साढ़े 11 बजे मैं और मेरे चाचा पर्ची के लिए लाइन में लगे थे तभी पीछे की तरफ से कुछ लोगों ने जबरन लाइन में घुसकर धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इसके बाद पत्थरबाजी होने लगी। जिससे मैं और मेरे चाचा घायल हो गए।

बुधवार को भिंड शहर की पुरानी गल्लामंडी में खाद वितरण पर्ची के लिए बनाए गए केंद्र के बाहर पर्ची को लेकर कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो गया। नौबत मारपीट तक आ गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कांग्रेस के शहर अध्यक्ष धर्मेंद्र उर्फ पिंकी भदौरिया ने बीचबचाव कर मामले को शांत कराया था। हालांकि प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया था।

गुरुवार को खाद पर्ची वितरण केंद्र पर अचानक से भीड़ बढ़ गई। इसके पीछे की वजह ये बताई जा रही है कि पांच सितंबर शुक्रवार को ईद मिलाद उन नबी की छुट्टी है। इसके बाद शनिवार-रविवार को खाद पर्ची का वितरण होगा नहीं। ऐसे में लगातार पड़ रही छुट्टियों की वजह से केंद्र पर भीड़ हो गई।

खाद पर्ची वितरण केंद्र पर पर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा पत्थरबाजी की गई है। इस घटना के बाद केंद्र पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही पत्थर फेंकने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। – संजय कोच्छा, एसडीओपी मेहगांव।

मेहगांव कृषि उपज मंडी में किसानों के ऊपर पत्थर फेंकने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया था। इस घटना के बाद किसानों से चर्चा कर लाइन को व्यवस्थित तरीके से लगवाकर पर्ची वितरण की प्रक्रिया को पुन: शुरू कराया गया। – नवनीत शर्मा, एसडीएम मेहगांव।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे