27.4 C
Bhopal

चैंपियन ट्राफी-2025: भारत के खिलाफ मिली करारी शिकस्त को नहीं पचा पा रहा पड़ोसी, कप्तान पर ऐसे भड़के शोएब, कह दिया फ्राड तक

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने चैंपियन ट्राफी के अपने दूसरे महामुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है। मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेला गया। पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रनों पर ढेर हो गई। पड़ोसी देश को सबसे ज्यादा उम्मीदें कप्तान बाबर आजम से थी। बाबर सिर्फ 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी टीम इंडिया ने 42 ओवर में ही 243 रनों के टारगेट को चेज कर लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने चैंपियन ट्राफी-2017 में पाकिस्तान के हाथों मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया। भारत के खिलाफ पाकिस्तान को मिली हार पर पूर्व क्रिकेटरों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बाबर आजम की जमकर आलोचना की है। यहीं नहीं उन्होंने बाबर का फाड तक कह दिया है।

शोएब अख्तर ने कहा, हम लोग बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करते हैं। अब मुझे बताइए कि कोहली का हीरो कौन है? सचिन तेंदुलकर जिन्होंने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं और कोहली उनकी विरासत के पीछे भाग रहा है। बाबर आजम का हीरो कौन है? टुक-टुक। आपने गलत हीरो चुने हैं, आपके सोचने का तरीका गलत है और आप शुरूआत से ही फ्रॉड हैं। मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में बात करना भी पसंद नहीं करता हूं। मैं सिर्फ इसलिए बात करता हूं क्योंकि मुझे इसके पैसे मिलते हैं। यह समय की बर्बादी है। मैंने उन कप्तानों के साथ काम किया है, जिनका व्यक्तित्व दिन में तीन बार बदलता था।

सस्ते में आउट हुए थे बाबर
बाबर इस मुकाबले में प्रभावित नहीं कर सके थे और 26 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्होंने पांच चौके लगाए, लेकिन हार्दिक पांड्या ने केएल राहुल के हाथों कैच कराकर बाबर को आउट किया था। अख्तर ने कहा कि महान सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानने से विराट कोहली का कद बढ़ गया, जबकि उन्होंने क्रिकेट की रक्षात्मक शैली के लिए जाने जाने वाले खिलाड़ी को सम्मान देने के लिए बाबर की आलोचना की।

ग्रुप चरण में ही थमा पाकिस्तान का सफर
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में खिताब के बचाव के इरादे से उतरा था, लेकिन भारत के खिलाफ मिली हार के बाद उसकी उम्मीदें धूमिल हो गई हैं। बता दें कि चैंपियन ट्राफी में पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी और उसे पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद पाकिस्तान का भारत से सामना हुआ और टीम उस मैच में भी वापसी नहीं कर सकी। पाकिस्तान ने भारत के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन भारतीय टीम ने इसे 45 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इस हार के बाद पाकिस्तान टीम पर चैंपियन ट्राफी से बाहर होने का खतरा मंडरा गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे