सीहोर। पांव-पांव वाले भैया यानि मप्र के पूर्व सीएम और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 साल बाद फिर विकसित भारत संकल्प पदयात्रा कर रहे हैं। उन्होंने अपनी यात्रा का आगाज रविवार को सीहोर जिले की बुधनी से की। शिवराज ने पहले दिन लाडकुई से भदकुई तक पद यात्रा की। इस उन्होंने जनता को केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और किसानों और ग्रामीणों से विकास पर जोर देने की अपील की। खास बात यह रही की शिवराज ने मंच से पहले जैसे ही एक बार फिर हुंकार भरी की टाइगर अभी जिंदा है। शिवराज के मुंह यह सुनते ही सभा मौजूद जनता से उत्साह से भर गई है।
चौहान ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि वैज्ञानिकों की टीम जल्द ही सीहोर में मिट्टी की उर्वरता का आकलन करेगी, जिसके आधार पर किसानों को कृषि सलाह दी जाएगी। यात्रा में अधिकारी और नागरिक शामिल होंगे, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचे। उन्होंने ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण, कृषि सुधार, रोजगार सृजन और सामाजिक कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को जमीन पर उतारने का संकल्प जताया।
किसानों से बातचीत में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, देश का विकास गांवों से होगा। साफ-सफाई, जल प्रबंधन, आंगनबाड़ी, स्कूल, महिलाओं का स्वावलंबन और रोजगार को प्राथमिकता दें। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे जोड़ा, मेरी पदयात्रा देखकर लोग प्रेरित होंगे कि अगर मंत्री चल रहा है, तो हमें भी गांव के लिए कुछ करना चाहिए। उन्होंने ऐलान किया कि वह रोजाना 20-25 किमी पैदल चलेंगे और सप्ताह में दो-तीन दिन यात्रा करेंगे, जिसका विस्तार बाद में अन्य लोकसभा क्षेत्रों में होगा।