25 C
Bhopal

शिवराज को एयर इंडिया विमान की टूटी सीट पर बैठकर करना पड़ा सफर, कंपनी पर ऐसे भड़के केन्द्रीय मंत्री

प्रमुख खबरे

भोपाल। राजधानी भोपाल से दिल्ली जा रहे मप्र के पूर्व सीएम और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया के विमान की टूटी सीट पर बैठकर सफर करना पड़ा है। जिसको लेकर शिवराज ने कंपनी पर जमकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि क्या यात्रियों की मजबूरी का इस तरह फायदा उठाओगे। शिवराज ने विमानन कंपनी पर अपनी यह नाराजगी सोशल मीडिया पर भी जाहिर की है।

केन्द्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है। उन्होंने लिखा- मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक एआई436 में टिकट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8सी आवंटित हुई। मैं जाकर सीट पर बैठा, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। बैठना तकलीफदायक था।

क्या यात्रियों की मजबूरी का ऐसे फायदा उठाएंगे
शिवराज ने आगे लिखा- जब मैंने विमान कर्मचारियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं। कृषि मंत्री ने लिखा-सहयात्रियों ने मुझे बहुत आग्रह किया कि मैं उनसे सीट बदल कर अच्छी सीट पर बैठ जाऊं लेकिन मैं अपने लिए किसी और मित्र को तकलीफ क्यों दूं, मैंने फैसला किया कि मैं इसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करूंगा। उन्होंने लिखा- क्या आगे किसी यात्री को ऐसा कष्ट न हो, इसके लिए एयर इंडिया प्रबंधन कदम उठाएगा या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा।

यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शिवराज पर कसा तंज
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिवराज के पोस्ट को लेकर यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने लिखा- कुंभ जाने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को इनकी सरकार ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं दे पाई उसका दर्द नही हुआ, मंत्री जी को विमान में टूटी कुर्सी मिलने का दर्द हुआ है। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता यश भारतीय ने पर लिखा- हवाई सफर करने वालों के बहुत कष्ट हैं, लेकिन हर व्यक्ति ट्वीट नहीं कर पाता। हालांकि बाद में उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे