18.1 C
Bhopal

जयपुर स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द

प्रमुख खबरे

उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पर एयर कंकॉर्स निर्माण कार्य तेजी से जारी है। इसी कारण नवंबर और दिसंबर में स्टेशन यार्ड में ब्लॉक लिया गया है, जिसका सीधा प्रभाव पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों पर पड़ेगा।

इस अवधि में कई ट्रेनें पूरी तरह या आंशिक रूप से रद्द रहेंगी, जबकि कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। रेलवे ने यात्रियों से यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की ताज़ा स्थिति ज़रूर जांचने की अपील की है।

पूरी तरह रद्द ट्रेनें

14813 जोधपुर-भोपाल – 23 नवंबर 2025

14814 भोपाल-जोधपुर – 24 नवंबर 2025

19711 जयपुर-भोपाल -23 नवंबर 2025

19712 भोपाल-जयपुर – 24 नवंबर 2025

आंशिक रूप से रद्द सेवाएं

– 12720 हैदराबाद-जयपुर (24 नवंबर)  ट्रेन अजमेर तक ही पहुंचेगी, जयपुर तक नहीं जाएगी।

– 12719 जयपुर-हैदराबाद (26 नवंबर)  अजमेर से शुरू होगी, जयपुर-अजमेर खंड रद्द।

– 12968 जयपु-चेन्नई (23 नवंबर)  जयपुर की जगह दुर्गापुरा से प्रस्थान करेगी।

– 07019 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल (23, 30 नवंबर और 7 दिसंबर) अजमेर से चलेगी, जयपुर-अजमेर के बीच सेवा बंद।

– 07020 हैदराबाद-जयपुर (21, 28 नवंबर और 5 दिसंबर)अजमेर तक संचालित, जयपुर तक नहीं जाएगी।

– 12181 जबलपुर-अजमेर (21 नवंबर-8 दिसंबर, 18 ट्रिप) अब सवाई माधोपुर तक ही जाएगी।

– 12182 अजमेर-जबलपुर (22 नवंबर-9 दिसंबर, 18 ट्रिप) सेवा सवाई माधोपुर से प्रारंभ होगी, अजमेर-सवाई माधोपुर मार्ग रद्द।

मार्ग बदली हुई ट्रेनें

18207 दुर्ग-अजमेर (8 दिसंबर)  नया मार्ग कोटा-चंदेरिया-अजमेर।

18213 दुर्ग-अजमेर (23 नवंबर, 7 दिसंबर) नया मार्ग कोटा-चंदेरिया-अजमेर।

18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी (27 नवंबर) नया मार्ग सोगरिया-गुडला–चंदेरिया-अजमेर-मारवाड़।

रेलवे ने कहा है कि ब्लॉक अवधि में बड़ी संख्या में यात्रियों पर असर पड़ेगा। इसलिए सभी यात्री अपनी यात्रा से पहले NTES ऐप या भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रेन की नवीनतम जानकारी जांच लें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

 

 

 

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे