कांग्रेस ने शुक्रवार को चुनावी धांधली के दावों को लेकर राहुल गांधी की आलोचना पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर पलटवार किया हैं। कांग्रेस ने कहा कि चुनाव आयोग की ‘वोट चोरी’ से ‘मोटे’ हुए लोग सबूतों पर आधारित जांच से डरते हैं और खुद को बेनकाब होने से बचाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस ने कहा कि जैसे ही पार्टी को मतदाता सूचियां मिलेंगी, सबसे पहले ऐसे लोगों के निर्वाचन क्षेत्रों की पड़ताल की जाएगी।
बता दें कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निर्वाचन आयोग और देश की अर्थव्यवस्था के खिलाफ बयानों के लिए शुक्रवार को गांधी की आलोचना की और कहा कि यह उनकी दिवालिया मानसिकता को दर्शाता है।
साल 2020 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले सिंधिया ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना भोपाल में कहा, जो लोग भारत की अर्थव्यवस्था को ‘मृत’ मानते हैं और निर्वाचन आयोग, न्यायपालिका, सशस्त्र बलों जैसी हमारी संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं, वे अपनी दिवालिया मानसिकता को दर्शाते हैं।
वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। सिंधिया पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, केवल निर्वाचन आयोग की वोट चोरी से मोटे हुए लोग ही एक स्वतंत्र, साक्ष्यों पर आधारित ऑडिट से भयभीत हैं। वे ऐसी किसी भी जांच को रोकने के लिए कुछ भी करेंगे जो उन्हें बेनकाब कर सकती है।
कांग्रेस नेता ने एक्स पर लिखा कि, इन बड़बोले भाजपाइयों पर नजर रखिए जो बिना किसी सबूत के राहुल जी के दावों को बकवास बताने के लिए खुद को एक-दूसरे से आगे दिखाने की होड़ लगाए हुए हैं। जैसे ही हमें मतदाता सूचियां मिलेंगी, तो उनके निर्वाचन क्षेत्र सबसे पहले जांच के दायरे में होंगे।