24.2 C
Bhopal

कांग्रेस की सरकार के समय जल, थल, वायु, पाताल, नभ में हुए घोटाले: बोले पूर्व केन्द्रीय मंत्री, राहुल पर भी किया वार

प्रमुख खबरे

इंदौर। मप्र भाजपा ने शनिवार को इंदौर में बजट पर चर्चा का आयोजन किया। ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किए गए कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद भी शामिल हुए। इस दौरान पूर्व केन्द्रीय ने राहुल गांधी के बयान, कर्नाटक सरकार के आरक्षण फैसले और शिवाजी बनाम औरंगजेब के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। साथ कांग्रेस शासन में हुए घोटालों का जिक्र कर जमकर हमला भी बोला। बजट चर्चा कार्यक्रम में मप्र के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और अन्य लोभी भी मौजूद थे।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि इनकी सरकार के समय जल, थल, वायु, पाताल, नभ में घोटाले किए। देश तब पांच खराब अर्थव्यवस्था वाले देशों में था, लेकिन आज भारत श्रेष्ठ पांच अर्थव्यवस्था वाले देशों में है। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा देश को बदलने की चाहत होनी चाहिए। वो मोदी सरकार में है। वहीं राहुल गांधी के एक बयान का जिक्र कर कहा कि उन्होंने एक वक्तव्य दिया है कि इस देश में मेरिट नाम की कोई चीज सही नहीं काम करती। दलितों और वंचितों के लिए अवसर नहीं होते। मेरा सवाल है कि वे खुद किस मेरिट के आधार पर कांग्रेस में पद पाते हैं। राहुल गांधी ठीक से होमवर्क नहीं करते। उनका ट्यूटर बदलना चाहिए। कांग्रेस पार्टी अपना वजूद खत्म कर रही है। पास्को एक्ट को लेकर कोर्ट की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चियों के प्रति जजों को संवेदनशील होना चाहिए।

हम दे रहे रोजगार के अवसर
वहीं रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकारी नौकरी हम सबको नहीं दे सकते, लेकिन रोजगार के अवसर दे रहे हैं। भारत में 70 मोबाइल फैक्ट्री हैं। उसमें सात लाख से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं। कम उम्र के युवा स्टार्टअप से लाखों करोड़ों रुपये कमा रहे हैं और रोजगार भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में खिलौना उद्योग, फुटवियर उद्योग बढ़ा है। इसमें सबसे ज्यादा रोजगार मिलता है। मोदी सरकार ने जनता के जीवन को आसान बनाया है। ये बजट देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

ईमानदार नेता हैं नीतीश कुमार
वहीं रविशंकर प्रसाद ने बिहार चुनाव को लेकरकहा कि नीतीश कुमार से भाजपा का रिश्ता पुराना है। वे ईमानदार नेता हैं। बीच में लालू प्रसाद यादव फुसलाकर ले गए थे, लेकिन वे सार्वजनिक रूप से कई बार बोल चुके हैं कि वे मोदी जी के साथ हैं। हम भी चुनाव में उनके साथ रहेंगे। इस दौरान कार्यक्रम को भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, मेयर पुष्य मित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सचिन बंसल ने किया, आभार धीरज खंडेलवाल ने माना। इस दौरान कार्यक्रम को भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, मेयर पुष्य मित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का आभार धीरज खंडेलवाल ने किया।

लाडली बहना योजना से क्रय शक्ति बढ़ी
मध्य प्रदेश के बजट पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश के बजट पर डबल इंजन की सरकार का प्रभाव दिख रहा है। खर्च ज्यादा होने के बावजूद प्रदेश की जीडीपी ज्यादा है। सरकार का विजन बड़ा है। मध्य प्रदेश में निवेश भी अच्छा आ रहा है। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना से कुछ लोग सहमत भी हैं और असमहत भी, लेकिन इस योजना के कारण क्रय शक्ति बढ़ी है। इंदौर के हर वार्ड में 50 से 60 लाख रुपये आ रहे हैं।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे