दुबई। टीम इंडिया ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के अपने दूसरे मैच में पड़ोसी देश पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद दिया है। मैच पाकिस्तान की मेजबानी में मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार रात को खेला गया। पाकिस्तान की टीम ने टीम इंडिया के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 42 ओवर में बना डाले। विराट कोहली ने शानदार 100 रनों की नाबादी पारी खेली। यह उनका वनडे क्रिकेट में 51वां शतक था। वहीं श्रेयस अय्यर ने 68 रन बनाए। भारतीय टीम इस जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की दहलीज पर आ चुकी है। वहीं पाकिस्तानी टीम पर चैंपियन ट्राफी से बाहर होने का खतरा मंडरा गया है।
टीम इंडिया के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान का दर्द बाहर आ गया है। मैच के बाद रिजवान ने कहा कि उन्होंने कहा कि उनकी टीम के लिए अब कुछ बचा नहीं है और उनकी टीम का अभियान एक तरह से खत्म हो गया है। ‘हम कह सकते हैं कि हमारा अभियान लगभग खत्म हो गया। हमें दूसरे मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। एक मैच बाकी है। एक कप्तान के तौर पर मुझे ऐसे हालात पसंद नहीं है। हमारी तकदीर हमारे हाथ में होनी चाहिए थी।’ रिजवान ने शतकवीर विराट कोहली की जमकर तारीफ की। रिजवान ने कहा कि कोहली की फिटनेस और अनुशासन काबिले तारीफ है। उन्होंने टीम इंडिया की जीत का श्रेय भी कोहली को ही दिया।
विराट की फिटनेस और अनुशासन काबिले तारीफ
मोहम्मद रिजवान कहते हैं, ‘वह इतनी मेहनत करते हैं जिसे देखकर मैं हैरान हूं। पूरी दुनिया कह रही थी कि वह फॉर्म में नहीं है, लेकिन इतने बड़े मैच में इतने आराम से रन बनाए। उनकी फिटनेस और अनुशासन काबिले तारीफ है। हमने उन्हें आउट करने की बहुत कोशिश की लेकिन कर नहीं सके। हम इस नतीजे से निराश है। हमने सभी विभागों में गलतियां की और बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले सके।’
नहीं मिला टॉस का फायदा
रिजवान ने आगे कहा, ‘हमने टॉस जीता, लेकिन टॉस का फायदा नहीं मिला। हमें लगा कि इस पिच पर 280 का स्कोर अच्छा रहेगा। बीच के ओवरों में उनके गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और हमारे विकेट चटकाए। मैंने और सऊद शकील ने टाइम लिया क्योंकि हम इसे डीप तक ले जाना चाहते थे। खराब शॉट सेलेक्शन ने हमें दबाव में डाल दिया और इसलिए हम 240 पर सिमट गए।’
हम नहीं बना पाए प्रेशर
रिजवान ने बताया, ‘ जब भी आप हारते हैं, इसका मतलब है कि आपने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हम उन पर प्रेशर बनाना चाहते थे, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। अबरार ने हमें एक विकेट दिया, लेकिन दूसरे छोर पर उन्होंने बाकी गेंदबाजों को बहुत अच्छा खेला। विराट कोहली और शुभमन गिल ने खेल को हमसे बहुत दूर कर दिया। हमें अपनी फील्डिंग में भी सुधार करने की जरूरत है।’