24.1 C
Bhopal

रीवा वासियों को कल मिलेंगी दो सौगातें: सीएम सर्किट हाउस और न्यायालय भवन का करेंगे लोकार्पण

प्रमुख खबरे

रीवा। मई माह की 4 तारीख रीवा वासियों के लिए यादगार बनने जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल दो बड़ी सौगातों सर्किट हाउस और न्यायालय भवन का लोकार्पण करेंगे। साथ ही माई रीवा सिटीजन ऐप का भी श्रीगणेश होगा। जिसका साक्षी बनने के लिए सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के न्यायविद भी मौजूद रहेंगे। अतिथियों के स्वागत के लिए शहर आतुर है।

संभागीय मुख्यालय में होने वाले आयोजन को लेकर जहां मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम जारी हो गया है, तो वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है। सीएम सुबह 10.05 बजे भोपाल से वायुयान से रवाना होकर सुबह 10.40 बजे जबलपुर पहुंचेंगे जहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जिसके बाद वे सुबह 11.50 बजे जबलपुर से वायुयान से प्रस्थान कर दोपहर 12.25 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

जहां से मुख्यमंत्री दोपहर 12.45 बजे जिला एवं सत्र न्यायालय के नवीन परिसर पहुंचकर नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे से आयोजित मंचीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। उद्घाटन समारोह में सबसे पहले न्यायाधीश मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय संजय द्विवेदी का स्वागत उद्बोधन होगा। इसके बाद उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल का उद्बोधन होगा। समारोह में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश संजीव सचदेवा उद्बोधन देंगे। साथ ही मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सुदेश कुमार कैत, न्यायाधीश एससी शर्मा, जेके माहेश्वरी, सूर्यकांत का उद्बोधन होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपना उद्बोधन देंगे। समारोह में आभार प्रदर्शन मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विशाल मिश्रा व्यक्त करेंगे।

आमजन से करेंगे संवाद
मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 2.45 बजे न्यायालय परिसर से प्रस्थान कर दोपहर 2.50 बजे सर्किट हाउस राजनिवास के नवीन खण्ड का विधिवत पूजन-अर्चन करके लोकार्पण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री नवनिर्मित भवन का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री नवनिर्मित भवन के सभागार में दोपहर 3.15 बजे नगर निगम द्वारा तैयार किए गए माई रीवा सिटीजन ऐप का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री नवनिर्मित भवन में गणमान्य नागरिकों से संवाद कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3.30 बजे राजनिवास से प्रस्थान कर दोपहर 3.45 बजे एयरपोर्ट रीवा पहुंचेंगे तथा वायुयान से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे