24.1 C
Bhopal

रिटायर्ड एसडीओ ने आग लगाकर की आत्महत्या

प्रमुख खबरे

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र स्थित आशीर्वाद कालोनी में एक 80 वर्षीय रिटायर्ड एसडीओ ने आग लगाकर अपनी जान दे दी।

उन्होंने गुरूवार शाम को बाथरूम में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई थी, जिससे उनका 80 प्रतिशत शरीर झुलस गया था। शुक्रवार रात को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कोलार थाना पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है।

एसआइ सुनील इवनाती के अनुसार रमेश चंद्र वर्मा रिटायर्ड एसडीओ थे। वह करीब 20 साल पहले रिटायर हो चुके थे। कोलार क्षेत्र में अपने दो बेटों के साथ रहते थे। स्वजनों ने बताया कि वह पार्किन्सन बीमारी से जूझ रहे थे। गुरूवार शाम करीब छह बजे उनकी छोटी बहू ने बाथरूम में उनके चीखने की आवाज सुनी थी। स्वजन जैसे ही बाथरूम में पहुंचे तो वे आग से झुलसे थे, स्वजनों ने आग बुझाकर उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई।

पुलिस को दिए बयानों में उन्होंने अपने किए पर खेद व्यक्त किया था और बचाने की गुहार लगाई थी। उनके बड़े बेटे स्वपन एक बैंक में कार्यरत हैं, जबकि छोटे बेटे तपन पेशे से व्यापारी हैं। पुलिस ने अब तक शोकाकुल परिवार के विस्तृत बयान दर्ज नहीं किए हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे