24.2 C
Bhopal

पावर के नशे में मदहोश हुए माननीयों के रिश्तेदार, कांग्रेस MLA के भाई के जन्मदिन पर जमकर उड़ाई नियमों की धज्जियां, हवाई फायरिंग का वीडयो वायरल

प्रमुख खबरे

जबलपुर। मध्य प्रदेश में नेताओं के रिश्तेदारों पर पद, पावर और सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। हाल ही में देवास के माता टेकरी में इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के बेटे के समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया था। यही नहीं पुजारियों की पिटाई भी की थी। मामला तूल पकड़ने पर विधायक पुत्र ने पंडित से माफी मांगी थी। ऐसा ही कुछ नया मामला जबलपुर से सामने आया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री और जबलपुर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के भाई के जन्मदिन पर जमकर हवाई फायरिंग की गई। हवाई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, 18 अप्रैल को मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के भाई जय घनघोरिया का जन्मदिन था। और रात 12:00 बजे जन्मदिन मनाने जुटे समर्थकों ने जय घनघोरिया के बर्थडे पर जुटे दोस्तों और समर्थक जश्न में इस कदर डूबे कि एक समर्थक नियम कायदों को ही भुला बैठे। जमकर जश्न बनाया और इस दौरान नियम कायदों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।

समर्थक और कांग्रेस नेता अस्सु खान ने की जमकर हवाई फायरिंग
समर्थक और कांग्रेस नेता अस्सु खान ने जमकर हवाई फायर किए। पिस्तौल को आसमान की तरफ कर अस्सु खान एक दो नहीं बल्कि कई राउंड हवाई फायर करता रहा। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म में इस वीडियो को वायरल करने के साथ ही लोग कड़ी कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं। फायरिंग करने वाला युवक अस्सु खान कांग्रेस का नेता है और विधायक लखन घनघोरिया के साथ ही पार्टी के अन्य कार्यक्रमों में वह बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लेता है। वहीं भाजपा से जुड़े लोग इस वीडियो के आधार पर कांग्रेस पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं।

अस्सु खान का एक भाई बीजेपी में
आपको बता दें कि अस्सु खान के बड़े पिता का एक बेटा बीजेपी में है। अस्सु खान का भाई मुवीन खान बीजेपी के पसमांदा प्रकोष्ठ का नगर अध्यक्ष है। मुवीन खान बीजेपी के बड़े छोटे कार्यक्रम में सक्रिय रहने वालों में से है। गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी कई ऐसे केस सामने आ चुके है। हाल ही में नेमावर नगर परिषद के बीजेपी उपाध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर के बेटे भानु प्रताप ने शादी समारोह में 12 बोर बंदूक से हर्ष फायरिंग की थी। इस मामले में नेमावर थाना पुलिस ने धारा 125 और 223 के तहत केस दर्ज किया था।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे